गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, लॉ एंड ऑर्डर पर हर दो घंटे में भेजें रिपोर्ट

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद कानून व्यवस्था से संबंधित एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य अपने कानून व्यवस्था की जानकारी गृह मंत्रालय को हर 2 घंटे पर […] The post गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, लॉ एंड ऑर्डर पर हर दो घंटे में भेजें रिपोर्ट appeared first on lagatar.in.

Aug 18, 2024 - 17:30
 0  2
गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, लॉ एंड ऑर्डर पर हर दो घंटे में भेजें रिपोर्ट

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद कानून व्यवस्था से संबंधित एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य अपने कानून व्यवस्था की जानकारी गृह मंत्रालय को हर 2 घंटे पर दें.

कानून व्यवस्था की रिपोर्ट ईमेल, फैक्स या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें

गृह मंत्री अमित शाह  द्वारा यह फैसला राज्यों में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए लिया गया है. राज्यों के पुलिस अधिकारियों को भेजे गए संदेश में आदेश दिया गया है कि है विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर अपने राज्यों की कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जाये. गृह मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्य कानून व्यवस्था की रिपोर्ट हर 2 घंटे में ईमेल, फैक्स या व्हाट्सएप के माध्यम से केंद्र सराकर को भेजे.

अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग

जान लें कि देश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर सहित अन्य चिकित्सा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कारण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं. मरीज परेशान हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की जांच के लिए केंद्रीय कानून बनाने, अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

IMA ने पीएम मोदी को लिखा

नौ अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा कि महिलाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर अपराध हो रहे हैं. सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमी की वजह से गुंडागर्दी होती रही है. इस अपराध (ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या) और बर्बरता ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है.

The post गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, लॉ एंड ऑर्डर पर हर दो घंटे में भेजें रिपोर्ट appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow