अलोकप्रिय होते जा रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के कयास

Ottawa : कनाडा से एक बड़ी खबर आ रही है. भारत से पंगा लेने वाले लिबरल पार्टी के नेता कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के कयास लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे आज 6 जनवरी को या बुधवार 8 जनवरी को इस्तीफा देने घोषणा कर सकते हैं. द ग्लोब एंड […]

Jan 6, 2025 - 17:30
 0  1
अलोकप्रिय होते जा रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के कयास

Ottawa : कनाडा से एक बड़ी खबर आ रही है. भारत से पंगा लेने वाले लिबरल पार्टी के नेता कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के कयास लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे आज 6 जनवरी को या बुधवार 8 जनवरी को इस्तीफा देने घोषणा कर सकते हैं. द ग्लोब एंड मेल ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर जारी की है. हालांकि सूत्र स्पष्ट रूप से यह नहीं बता रहे कि ट्रूडो कब पद छोड़ेंगे. बता देे कि जस्टिन ट्रूडो अलोकप्रिय होते जा रहे हैं.

पीएम जस्टिन ट्रूडो नये नेता के चुने जाने तक इंतजार करेंगे? 

रिपोर्ट के अनुसार अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पीएम जस्टिन ट्रूडो तुरंत अपना पद से इस्तीफा देंगे या नये नेता के चुने जाने तक इंतजार करेंगे. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक के साथ इस विषय पर मंथन किया है. चर्चा है कि लेब्लांक क्या अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं?  कहा जा रहा है कि ट्रूडो ने उनसे यह बात पूछी है.

जस्टिन ट्रूडो ने 2013 में लिबरल पार्टी के नेता की जिम्मेदारी संभाली थी

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने 2013 में लिबरल पार्टी के नेता की जिम्मेदारी संभाली थी. उस समय पार्टी पहली बार हाउस ऑफ कॉमंस में तीसरे नंबर पर चली गयी थी. ट्रूडो द्वारा नेतृत्व संभालने क बाद पार्टी स्थिति सुधरने लगी. 2015 के चुनाव में लिबरल पार्टी ने जबरदस्त वापसी की. लेकिन अब समय बदल गया है. वर्तमान समय में लिबरल पार्टी फिर एक बार बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है. पोल्स सर्वे से ये संकेत संकेत सामने आ रहे हैं कि अक्टूबर 25 के चुनाव में लिबरल पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी के सामने हार सकती है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow