महाकुंभ विस्फोट धमकी : आयुष ने नासिर को फंसाने के लिए रची थी साजिश, बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार
Lucknow/Patna : आयुष कुमार जायसवाल ने नासिर पठान को फंसाने के लिए महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसे बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत स्थित वार्ड चार से धर दबोचा […]
Lucknow/Patna : आयुष कुमार जायसवाल ने नासिर पठान को फंसाने के लिए महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसे बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत स्थित वार्ड चार से धर दबोचा है. यूपी पुलिस आयुष जायसवाल को अपने साथ ले आयी है.
जानकारी के अनुसार, आयुष जायसवाल और नासिर पठान दोनों कौटिल्या कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं. डेढ़ माह पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद आयुष ने नासिर को फंसाने की योजना बनायी. आयुष जायसवाल ने सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम का फेक आईडी बनाया.
इतना ही नहीं उसने अपने फोन में अपने दोस्त की मां का सिम लगाया और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी. हालांकि अपनी साजिश में वह खुद फंस गया. आयुष को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसने सिम तो बदल लिया, लेकिन फोन उसका ही था. पुलिस ने आईएमआई नंबर से उसे ट्रैक कर लिया.
What's Your Reaction?