अदानी पर आरोप लगाने वाला अमेरिकी न्याय विभाग संदेह के घेरे में, दोषी बेटे हंटर को बाइडेन की माफी पर सवाल
अमेरिकी सत्ता के गलियारों में इस बात पर तीखी बहस शुरू हो गयी है कि क्या न्याय विभाग को राजनीतिक ताकतें नियंत्रित करती हैं. व्यापक रूप से माना जा रहा है कि न्याय विभाग की ओर से अदानी पर लगाये गये अभियोग के पीछे भी निवर्तमान बाइडेन सरकार की राजनीति है. Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति […]

अमेरिकी सत्ता के गलियारों में इस बात पर तीखी बहस शुरू हो गयी है कि क्या न्याय विभाग को राजनीतिक ताकतें नियंत्रित करती हैं. व्यापक रूप से माना जा रहा है कि न्याय विभाग की ओर से अदानी पर लगाये गये अभियोग के पीछे भी निवर्तमान बाइडेन सरकार की राजनीति है.
Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अपने बेटे हंटर बाइडेन को टैक्स चोरी और अवैध तरीके से बंदूक रखने के मामले में आधिकारिक रूप से माफी दिये जाने से कई सवाल खड़े हो गये हैं, दोनों मामलों में हंटर बाइडेन को दोषी करार दिया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस हैरान करने वाले कदम से राजनीतिक गलियारों के भीतर से तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं.साथ ही अदानी ग्रुप के खिलाफ अभियोग को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.
US President Joe Biden said he had pardoned his son, Hunter Biden, a reversal after pledging to stay out of legal proceedings against the younger Biden who pleaded guilty to tax violations and was convicted on firearms-related charges https://t.co/5QcgTjmwlp 1/8 pic.twitter.com/pRA7Oicwd9
— Reuters (@Reuters) December 2, 2024
‘I have admitted and taken responsibility for my mistakes during the darkest days of my addiction – mistakes that have been exploited to publicly humiliate and shame me and my family for political sport,’ Hunter Biden said in a statement 6/8 pic.twitter.com/9tM4P8tJCf
— Reuters (@Reuters) December 2, 2024
‘Does the Pardon given by Joe to Hunter include the J-6 Hostages, who have now been imprisoned for years? Such an abuse and miscarriage of Justice!’ Trump said in a post on his Truth Social site, referring to those convicted for storming the US Capitol on Jan. 6, 2021 7/8 pic.twitter.com/p9vNRt435h
— Reuters (@Reuters) December 2, 2024
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कदम को न्याय की विफलता करार दिया है
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कदम को न्याय की विफलता करार दिया है. बाइडेन पर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या माफी में उनके वो समर्थक भी शामिल हैं जो 6 जनवरी के दंगों में भाग लेने के आरोप में जेल की सजा काट रहे हैं. रविवार रात को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में उन्होंने हंटर बाइडेन को मिली माफी को न्याय का दुरुपयोग’ बताया. हालांकि ट्रंप ने खुद संकेत दिया था कि वे हंटर बाइडेन को माफ करने के लिए तैयार हैं इसके बावजूद कि वह एक बुरा लड़का है. ट्रंप ने पूछा, “क्या जो बाइडेन द्वारा हंटर को दी गयी क्षमा में जे-6 बंधक शामिल हैं, जो अब कई वर्षों से कैद में हैं. उन्होंने 6 जनवरी, 2021 के दंगों के लिए एक संक्षिप्त शब्द, जे-6 का इस्तेमाल किया.
ट्रंप ने एक रैली में दावा किया था कि उन्होंने 2020 का चुनाव जीता है. इसके बाद उनके कुछ समर्थकों ने कैपिटल पर हमला किया और तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कांग्रेस के सदस्यों को धमकाया, जब वे बाइडेन के चुनाव को प्रमाणित कर रहे थे. ट्रंप, हंगामे के लिए को दोषी ठहराये गये अपने समर्थकों को राजनीतिक कैदी और बंधक’कहते रहे हैं. रिपब्लिकन नेता का दावा है कि उनके समर्थकों पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया. उन्होंने ऐलान किया है कि वह उन्हें माफ कर देंगे.
बाइडेन ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ मामले राजनीति से प्रेरित थे
जो बाइडेन ने जून में कहा था कि वह न तो अपने बेटे को माफ करेंगे और न ही उसकी सजा कम करेंगे. बाइडेन की तरफ से अपने बेटे को माफी देना, एक बड़ा यू टर्न माना जा रहा है. इसने अमेरिकी न्याय विभाग के निष्पक्ष’कामकाज को सवालों के घेरे में ला दिया है. बाइडेन ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उनके बेटे के खिलाफ मामले राजनीति से प्रेरित थे जिन्हें उनको और हंटर को तोड़ने के लिए आगे बढ़ाया गया था. इस बीच, अमेरिकी सत्ता के गलियारों में इस बात पर तीखी बहस शुरू हो गयी है कि क्या न्याय विभाग को राजनीतिक ताकतें नियंत्रित करती हैं. व्यापक रूप से माना जा रहा है कि न्याय विभाग की ओर से अदानी पर लगाये गये अभियोग के पीछे भी निवर्तमान बाइडेन सरकार की राजनीति है.
न्याय विभाग में सभी लोग अपनी अगली पदोन्नति की तलाश में हैं
कई राजनीतिक और भू-राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद, अदानी के खिलाफ अभियोग को भी वापस लिया जा सकता है. वकील और अमेरिकी डीप स्टेट’के कड़े आलोचक काश (कश्यप) पटेल ने अमेरिकी कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों में व्यापक बदलाव की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘न्याय विभाग में सभी लोग बस अपनी अगली पदोन्नति की तलाश में हैं. पटेल को ट्रंप ने अगले एफबीआई निदेशक के रूप में नामित किया है. यह न्याय विभाग ही था जिसने प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ मिलकर अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी और समूह के अन्य अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाये थे.
अदानी ग्रुप ने आरोपों का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन को दोषी ठहराया गया, जबकि गौतम अदानी, सागर अदानी और वरिष्ठ कार्यकारी विनीत जैन को न्याय विभाग और एसईसी की ओर से केवल आरोपित किया गया. न्याय विभाग ने एक सार्वजनिक बयान में कह चुका है, जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादी निर्दोष हैं. न्याय विभाग और एसईसी ने अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख अधिकारियों गौतम अदानी, सागर अदानी और विनीत जैन के खिलाफ न्यूयॉर्क जिला न्यायालय में अभियोग और दीवानी शिकायत दर्ज की थी. हालांकि, अदानी ग्रुप ने आरोपों का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया और कहा कि वह अपने बचाव के लिए कानूनी सहारा लेगा.
What's Your Reaction?






