योगी का अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार, क्षमतावान ही बुलडोजर चला सकता है… सपा को भ्रष्टाचारी बताया
आज कल कुछ जिले में भेड़िए आतंक फैला रहे हैं. कमोबेश यही स्थिति 2017 से पहले यूपी की थी. Lucknow : सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव के बुलडोजर बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ फिट नहीं हो सकते. इसके लिए दिल […] The post योगी का अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार, क्षमतावान ही बुलडोजर चला सकता है… सपा को भ्रष्टाचारी बताया appeared first on lagatar.in.
आज कल कुछ जिले में भेड़िए आतंक फैला रहे हैं. कमोबेश यही स्थिति 2017 से पहले यूपी की थी.
Lucknow : सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव के बुलडोजर बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ फिट नहीं हो सकते. इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है. दंगाइयों के आगे नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जायेंगे.
बता दें कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा था कि 2027 में सरकार बनने के बाद सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर कर दिया जायेगा. इसी पर योगी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर हमलावर हुए.
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath speaks at the distribution of jobs appointment letters, he says, “…Not everyone’s hands can fit on a bulldozer…Iske liye dil aur dimaag dodo chahiye. Bulldozer jaise shamta aur pratigya jismein ho wahi bulldozer chala sakta… pic.twitter.com/VpbzY8BQV9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2024
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says “…The people who used to scare others with bulldozers, used to demolish people’s houses in various places, is the map of the Chief Minister’s residence approved? Tell us when it was passed, show the papers. You deliberately ran… pic.twitter.com/xSkD1K8BBf
— ANI (@ANI) September 4, 2024
1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति प्रत्र प्रदान किया
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति प्रत्र प्रदान किया. इस क्रम में कहा कि आज यहां नियुक्ति पाने वालों में हर जनपद का प्रतिनिधित्व दिखता है. कहा कि इसमें न तो जाति का भेद और न ही क्षेत्र का भेद किया गया है. प्रतिभा और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये हैं.
उत्तर प्रदेश महीनों दंगों की आग में झुलसता रहा
समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि पहले जनता ने जिन लोगों को अवसर दिया था. वे अराजक और भ्रष्टाचारी गतिविधियों में लिप्त थे. उन्होंने प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था. जाति-जाति को लड़ाया. मजहबों को आपस में लड़ाने का काम किया. कहा कि उत्तर प्रदेश महीनों दंगों की आग में झुलसता रहा. आज ये लोग फिर से अपना रंग रोगन कर रूप बदल कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लग गये हैं.
सीएम योगी ने आदमखोर भेड़िए से तुलना करते हुए कहा कि आज कल कुछ जिले में भेड़िए आतंक फैला रहे हैं. कमोबेश यही स्थिति 2017 से पहले यूपी की थी. उन्होंने कहा कि जब भी इन लोगों को मौका मिला इन्होंने लूट-खसोट की. योगी ने जनता को आगाह किया कि फिर से इन लोगों पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है, भले ही ये कुछ भी बोलें…जनता इनकी गुंडा गर्दी, इनकी अराजकता देख चुकी है.
अखिलेश यादव पर तंज कसा, अब टीपू भी सुल्तान बनने चले
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 के पहले जो लोग प्रदेश में लूट खसोट मचाये थे, आज जब उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं. कई वर्ष पहले एक धारावाहिक आया था, मुंगेरीलाल के हसीन सपने. आज ये भी यही सपने देख रहे हैं. जब जनता ने इन्हें अवसर दिया था तब इन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. यहां के युवाओं के सामने, व्यापारियों के सामने, उद्यमियों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था. सीएम योगी ने युवाओं को आश्वासन दिया कि यदि आप योग्यता और क्षमता रखते हैं तो नौकरियों में आपका सेलेक्शन जरूर होगा.
उत्तर प्रदेश की जनता किसी के भी बुलडोजर का स्टीयरिंग बदल सकती है : अखिलेश
अखिलेश यादव ने आज सीएम योगी के बयान पर कहा कि जो लोग दूसरों को बुलडोजर से डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर गिरा देते थे, क्या उनके मुख्यमंत्री आवास का नक्शा स्वीकृत है? कब पास हुआ, बताओ कागज दिखाओ. जिन लोगों से आप बदला लेना चाहते थे, उन्हें अपमानित करने के लिए आपने जानबूझकर उन पर बुलडोजर चलाया.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर नहीं चलाया जा सकता, तो क्या सरकार अब तक चल रही बुलडोजर कार्रवाई के लिए माफी मांगेगी या नहीं जहां तक दिल और दिमाग की बात है तो मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, वह स्टीयरिंग से चलता है, उत्तर प्रदेश की जनता किसी के भी बुलडोजर का स्टीयरिंग बदल सकती है.
The post योगी का अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार, क्षमतावान ही बुलडोजर चला सकता है… सपा को भ्रष्टाचारी बताया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?