राहुल गांधी टेक्सटाइल डिजाइन के क्षेत्र में काम कर रहे होनहार युवाओं से मिले…
NewDelhi : ऱाहुल गांधी ने टेक्सटाइल डिजाइन के क्षेत्र में काम कर रहे होनहार युवाओं से मुलाकात कर, इस काम से जुड़ी बारीकियों और चुनौतियों पर चर्चा की. राहुल ने कहा कि अन्य उद्योगों की तरह ही टेक्सटाइल और फैशन सेक्टर में भी बहुजनों के पास इसका प्रतिनिधित्व, इसकी शिक्षा तक पहुंच और नेटवर्क नहीं […]

NewDelhi : ऱाहुल गांधी ने टेक्सटाइल डिजाइन के क्षेत्र में काम कर रहे होनहार युवाओं से मुलाकात कर, इस काम से जुड़ी बारीकियों और चुनौतियों पर चर्चा की. राहुल ने कहा कि अन्य उद्योगों की तरह ही टेक्सटाइल और फैशन सेक्टर में भी बहुजनों के पास इसका प्रतिनिधित्व, इसकी शिक्षा तक पहुंच और नेटवर्क नहीं है.
LoP Shri @RahulGandhi met with talented young textile designers, shedding light on the industry’s challenges and inherent biases.
Skilled young individuals face neglect and injustice, lacking opportunities and encouragement.
Our mission is to shatter this status quo, paving… pic.twitter.com/BRvnaDdM9p
— Congress (@INCIndia) April 12, 2025
ऱाहुल ने कहा कि ये मेहनतकश युवा काबिल होते हुए भी उपेक्षा और अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे हुए अभिमन्यु हैं. ऱाहुल गांधी के अनुसार विक्की नामक युवा ने बताया कि उसने आज तक textile design के उद्योग में शीर्ष पर किसी OBC को नहीं देखा.
विक्की ने अपने हुनर के दम पर इस क्षेत्र में अपना व्यापार जमाया है. ऱाहुल गांधी ने कहा, उनकी फैक्ट्री के कारीगर 12-12 घंटे तपस्या करते हैं, सुई धागे से जादू बुनते हैं , मगर हाल वही है. उनके हुनर की कद्र नहीं है. कहा कि बाकी उद्योगों की तरह ही textile और fashion sector में भी बहुजनों के पास प्रतिनिधित्व नहीं है,
ऱाहुल गांधी ने कहा, न तो इसकी शिक्षा तक पहुंच है और न ही नेटवर्क में जगह, कहा कि विक्की जैसे होनहार लोगों से मिलकर मैं उनका काम सीखने की कोशिश करता हूं, ताकि दुनिया को भारतीय युवाओं का असली हुनर दिखे.
ये पता चले कि काबिल और मेहनती होते हुए भी ये युवा उपेक्षा और अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु हैं. मेरी लड़ाई इसी चक्रव्यूह को तोड़ने की है. ताकि हर हुनरमंद को सिस्टम में घुसने का रास्ता मिल सके.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही, धारा 355 लागू करने की मांग
What's Your Reaction?






