विश्वासघात की राजनीति को 20 फीट जमीन में दफना दिया.. अमित शाह के बयान पर शरद पवार बरसे, कहा, पद की मर्यादा बनाये रखें..
Mumbai : महाराष्ट्र में भाजपा की जीत ने 1978 में पवार (शरद) के द्वारा शुरू की गयी विश्वासघात की राजनीति को 20 फीट जमीन में दफना दिया है. अमित शाह द्वारा शिरडी में 12 जनवरी को दिये गये इस बयान से शरद पवार नाराज हो गये हैं. श्री पवार ने गृह मंत्री अमित शाह को […]
Mumbai : महाराष्ट्र में भाजपा की जीत ने 1978 में पवार (शरद) के द्वारा शुरू की गयी विश्वासघात की राजनीति को 20 फीट जमीन में दफना दिया है. अमित शाह द्वारा शिरडी में 12 जनवरी को दिये गये इस बयान से शरद पवार नाराज हो गये हैं. श्री पवार ने गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद की मर्यादा बनाये रखने की सलाह दी है.
किसी भी गृह मंत्री को अपने राज्य से बाहर(तड़ीपार) नहीं निकाला गया
शरद पवार ने आज मंगलवार को मुंबई में तंज कसते हुए कहा, इस देश ने कई बेहतरीन गृह मंत्री देखे हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी अपने राज्य से बाहर(तड़ीपार) नहीं निकाला गया. उनका इशारा सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ केस में 2010 में अमित शाह को दो साल के लिए गुजरात से बाहर निकाले जाने की तरफ था. हालांकि साल 2014 में शाहसभी आरोपों से बरी हो गये थे. इस अवतर पर शरद पवार ने INDIA गठबंधन के संदर्भ में कहा. यह लोकसभा चुनाव के लिए है. INDIA गठबंधन में हो रही फूट की चर्चा पर इस गठबंधन में कभी भी स्टेट और लोकल चुनावों को लेकर कोई बात नहीं हुई थी. गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन का कोई महत्व नहीं रह गया है. इसे खत्म कर देना चाहिए. शिवसेना सांसद संजय राउत ने अब्दुल्ला के बयान का समर्थन किया था. कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा था कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव अकेले लड़ेंगे.
पवार ने पिछले दिनों आरएसएस की तारीफ की थी
शरद पवार ने पिछले दिनों आरएसएस की तारीफ की थी, इस पर उन्होंने कहा, वह संघ की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं करते हैं, बल्कि जिस तरह से वे मेहनत करते हैं, वह उनका समर्थन करते हैं. याद करें कि पवार ने नौ जनवरी को NCP(SP) कार्यकर्ताओं से कहा था कि संघ द्वारा कड़ी मेहनत किये जाने की वजह से महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति को शानदार जीत मिली थी. संघ के लोगों से हमें सीखना चाहिए.
इससे पहले महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की तारीफ करते हुए उन्हें राजनीति का चाणक्य बताया था. कहा था कि उन्होंने महसूस किया होगा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी द्वारा फेक नैरेटिव फैलाया गया था, जो विधानसभा चुनावों में पंचर हो गया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?