प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू की जनसभा में कहा,  यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है…

Jammu  :  यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को जम्मू में आयोजित चुनावी सभा में यह बात कही. पीएम ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का  जिक्र करते हुए कहा,आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक(पाकिस्तान) की गयी थी.  कहा कि भारत ने दुनिया को जता दिया कि […] The post  प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू की जनसभा में कहा,  यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है… appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 17:30
 0  1
 प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू की जनसभा में कहा,  यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है…

Jammu  :  यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को जम्मू में आयोजित चुनावी सभा में यह बात कही. पीएम ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का  जिक्र करते हुए कहा,आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक(पाकिस्तान) की गयी थी.  कहा कि भारत ने दुनिया को जता दिया कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है.  आतंक के आकाओं को पता है कि अगर उन्होंने कुछ करने की हिम्मत की तो मोदी उन्हें पाताल में भी ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलती है.

जम्मू-कश्मीर के लोग तीन परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं

पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इन तीन परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं.  उन्होंने कहा,  जम्मू-कश्मीर के लोग अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहते. वे अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य के लिए शांति चाहते   यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं.पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में जाने का अवसर मिला वे जहां भी गए, वहां भारतीय जनता पार्टी के प्रति भारी उत्साह नजर आया.

जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड भाजपा के पक्ष में है

पीएम मोदी ने पिछले दो चरणों के भारी मतदान का जिक्र करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड भाजपा के पक्ष में है. उनाक दावा था कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली पहली सरकार बनने जा रही है.   पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार बनते ही जम्मू के लोगों की हर पीड़ा दूर की जायेगी.  उन्होंने नवरात्रि और विजयादशमी के संदर्भ में कहा,  आठ अक्तूबर को मां के नवरात्र के दिन चुनाव नतीजे आयेंगे. इस बार की विजयादशमी  जम्मू के लिए शुभ होगी.

भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद ओआरओपी लागू किया

पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर कहा कि कांग्रेस ने सैन्य परिवारों के हितों की अनदेखी की..भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद ओआरओपी लागू किया और फौजी परिवारों के हित को हमेशा सर्वोपरि माना. प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने संविधान के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में काम किया.  यहां कई पीढ़ियों से रह रहे कई परिवारों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया गया. इसके लिए कौन जिम्मेवार है.

The post  प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू की जनसभा में कहा,  यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow