तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया, भाजपा ने किया पलटवार

 Patna :  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. तेजस्वी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. लिखा, बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है. स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी एवं बिजली के बढ़ते बिलों के खिलाफ 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा. […] The post तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया, भाजपा ने किया पलटवार appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 17:30
 0  3
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला,  स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया, भाजपा ने किया पलटवार

 Patna :  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. तेजस्वी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. लिखा, बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है. स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी एवं बिजली के बढ़ते बिलों के खिलाफ 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा. तेजस्वी के इस पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने जवाब दिया है. आईएएनएस से शनिवार को बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा, वो खुद सबसे बड़े चीटर हैं, तेजस्वी यादव एक चीटर परिवार से आते हैं. इनके परिवार ने पूरे देश को धोखा देने का काम किया है.

तेजस्वी को कोर्ट से समन मिला है, वो समन की चिंता करें

अजय आलोक ने कहा कि दूसरे को चीटर कहने से अच्छा है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आकर अपना हिसाब दें. उन्हें कोर्ट से समन मिल गया है. वो समन की चिंता करें. इसके बाद आंदोलन का प्लान बनाएं. बता दें कि तेजस्वी लगातार बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार में हो रहे अपराध को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. तेजस्वी ने इस पोस्ट में अपराध की 100 से अधिक घटनाओं का जिक्र किया था. शुक्रवार को उन्होंने भागलपुर में एक पुल के गिरने का मामला उठाया था

विपक्ष सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रहा है 

हालांकि, तेजस्वी यादव के आरोपों का जेडीयू प्रवक्ता ने समय-समय पर खंडन भी किया है. जेडीयू का कहना है कि तेजस्वी यादव जिन आपराधिक घटनाओं का ब्योरा ट्वीट कर देते हैं. वह जानकारी साझा करें कि वह किस सोर्स के माध्यम से लिखते हैं. जेडीयू का दावा है कि जिन घटनाओं को तेजस्वी यादव एक्स पर पोस्ट करते हैं. इनमें कई घटनाएं हुई ही नहीं है. वहीं, भागलपुर पुल गिरने के मामले पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा था, विपक्ष सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रहा है. वहां सिर्फ सड़क धंसने की खबर थी

The post तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया, भाजपा ने किया पलटवार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow