केरल : वायनाड में भूस्खलन से तबाही, 11 की मौत, सैकड़ों मलबे में फंसे, रेस्क्यू जारी

Wayanad :  केरल के वायनाड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ है. मलबे में दबने से तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं मलबे में सैंकडों लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत […] The post केरल : वायनाड में भूस्खलन से तबाही, 11 की मौत, सैकड़ों मलबे में फंसे, रेस्क्यू जारी appeared first on lagatar.in.

Jul 30, 2024 - 17:30
 0  2
केरल :  वायनाड में भूस्खलन से तबाही, 11 की मौत, सैकड़ों मलबे में फंसे, रेस्क्यू जारी

Wayanad :  केरल के वायनाड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ है. मलबे में दबने से तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं मलबे में सैंकडों लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत बचाव टीम तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. लेकिन लगातार जारी भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है  केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. बचाव अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड रवाना किया गया है. लैंडस्लाइड से घायल 16 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला है, साथ ही आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पाडी और मनंतवडी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. वायनाड में स्वास्थ्यकर्मियों की और टीमें तैनात की जायेंगी.

मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगी केंद्र सरकार

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा है कि वायनाड में भूस्खलन के बाद सभी संभावित बचाव कार्यों का समन्वय किया जायेगा. पिनाराई विजयन ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन पर बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम से बात की है. मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी चल रहा है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही घायल लोगों को 50,000 की सहायता राशि दी जायेगी.

केंद्रीय मंत्रियों से बात कर हर संभव सहायता प्रदान करने का करेंगे अनुरोध : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जायेगा. कहा कि मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि बचाव अभियान जारी है. मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है. राहुल ने कहा कि वो केंद्रीय मंत्रियों से बात करेंगे और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह किया है.

 

The post केरल : वायनाड में भूस्खलन से तबाही, 11 की मौत, सैकड़ों मलबे में फंसे, रेस्क्यू जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow