केजरीवाल की नयी घोषणा, पुजारियों- ग्रंथियों को देंगे हर माह 18 हजार, इमामों ने कहा, हमारा 17 माह से वेतन बाकी
मौलाना साजिद रसीदी ने कहा, उनका 17 महीनों से लंबित वेतन जारी किया जाये. वेतन नहीं मिलने से 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन18000 रुपये प्रति माह है. NewDelhi : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को विधानसभा चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया. […]
मौलाना साजिद रसीदी ने कहा, उनका 17 महीनों से लंबित वेतन जारी किया जाये. वेतन नहीं मिलने से 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन18000 रुपये प्रति माह है.
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को विधानसभा चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया. बता दें कि इस योजना के तहत मंदिरों में लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर माह सम्मान राशि देने का प्रावधान किया गया है. केजरीवाल ने कहा, पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है. शादी हो, या बच्चे का बर्थडे हो, खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाये. वह(पुजारी) हर वक्त हमारे साथ रहता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says “Under Pujari Granthi Samman Yojana, an honorarium will be given to the priests of temples and the ‘granthis’ of the Gurudwara every month. They will be given an honorarium of about Rs 18,000 per month…Registration for… pic.twitter.com/E5r3RqsfTv
— ANI (@ANI) December 30, 2024
<
#WATCH | Imams protest outside the residence of AAP National Convenor Arvind Kejriwal over non-payment of salaries to Imams | All India Imam Association Chairman Sajid Rashidi says, “It has been 17 months and our salaries have not been paid. We have been trying to highlight this… pic.twitter.com/CEz8QmCOdc
— ANI (@ANI) December 30, 2024
/p>
कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जायेगी
केजरीवाल ने घोषणा की कि इस योजना के तहत हर माह मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये दिये जायेंगे. योजना के लिए कल 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जायेगी. केजरीवाल ने कहा, अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देंगे. केजरीवाल खुद कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. उन्होंने भाजपा से अनुरोध किया कि कि पुजारियों और ग्रंथियों के रजिस्ट्रेशन में बाधा उत्पन्न नहीं करें. कहा कि यदि भाजपा इस योजना को रोकने की कोशिश करेगी तो उन्हें पाप लगेगा.
दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
इधर केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए वेतन की घोषणा की, उधर आज सोमवार को ही दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने वेतन मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इमामों ने कहा कि उन्हें पिछले 17 माह से उन्हें सैलरी नहीं मिली. आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रसीदी ने कहा, कल 18 महीने हो जायेंगे. हमारा वेतन नहीं दिया गया है. हम सीएम, एलजी सहित सभी अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. यही कारण है कि हम सभी आज यहां पहुंचे हैं… अगर उन्होंने हमें अभी जवाब नहीं दिया तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे. मौलाना साजिद रसीदी ने कहा ,उनका 17 महीनों से लंबित वेतन जारी किया जाये. वेतन नहीं मिलने से 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन 18000 रुपये प्रति माह है.
What's Your Reaction?