हरिद्वार-प्रयागराज : सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई…

Haridwar  :  साल की अंतिम अमावस्या(सोमवती) के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आज सोमवार को लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.  गंगा स्नान करने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर […]

Dec 30, 2024 - 17:30
 0  1
हरिद्वार-प्रयागराज : सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा  में आस्था की डुबकी लगाई…

Haridwar  :  साल की अंतिम अमावस्या(सोमवती) के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आज सोमवार को लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.  गंगा स्नान करने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की.  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. पुराणों में वर्णित सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस दिन  गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.

मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार की हरि की पौड़ी में मेले सा नजारा था. जानकारी के अनुसार   मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है. एसपी सिटी पंकज गैरोला मेले के नोडल अधिकारी बनाये गये है. जान लें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने  प्रेस ब्रीफिंग के बाद अधीनस्थों के साथ हरि की पौड़ी  क्षेत्र का जायजा लिया. बता दे कि मनसा देवी, चंडी देवी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हरिद्वार के अलावा प्रयागराज सहित देश भर में श्रद्धालुओं ने नदियों में पवित्र स्नान किया

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow