हरिद्वार-प्रयागराज : सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई…
Haridwar : साल की अंतिम अमावस्या(सोमवती) के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आज सोमवार को लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान करने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर […]
Haridwar : साल की अंतिम अमावस्या(सोमवती) के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आज सोमवार को लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान करने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. पुराणों में वर्णित सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees take a dip in the Ganga river on the occasion of Somvati Amavasya. Visuals from Har ki paudi. pic.twitter.com/lApSWbEJNG
— ANI (@ANI) December 30, 2024
#WATCH | Prayagraj, UP: Devotees take a dip at Sangam on the occasion of Somvati Amavasya. pic.twitter.com/i44mnuOuoj
— ANI (@ANI) December 30, 2024
मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया
सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार की हरि की पौड़ी में मेले सा नजारा था. जानकारी के अनुसार मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है. एसपी सिटी पंकज गैरोला मेले के नोडल अधिकारी बनाये गये है. जान लें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस ब्रीफिंग के बाद अधीनस्थों के साथ हरि की पौड़ी क्षेत्र का जायजा लिया. बता दे कि मनसा देवी, चंडी देवी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हरिद्वार के अलावा प्रयागराज सहित देश भर में श्रद्धालुओं ने नदियों में पवित्र स्नान किया
What's Your Reaction?