महबूबा साम्प्रदायिक, नसरल्लाह से हमदर्दी, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं को मौत पर चुप रहीं : भाजपा  

 Jammu/Kashmir : भाजपा प्रवक्ता और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की हमदर्दी पर ऐतराज जताया है. उन्होंने इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला एक्शन करार दिया है. गुप्ता ने कहा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को इतनी तकलीफ क्यों हो […] The post महबूबा साम्प्रदायिक, नसरल्लाह से हमदर्दी, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं को मौत पर चुप रहीं : भाजपा   appeared first on lagatar.in.

Sep 29, 2024 - 17:30
 0  2
महबूबा साम्प्रदायिक, नसरल्लाह से हमदर्दी, लेकिन बांग्लादेश  में हिंदुओं को मौत पर चुप रहीं : भाजपा  

 Jammu/Kashmir : भाजपा प्रवक्ता और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की हमदर्दी पर ऐतराज जताया है. उन्होंने इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला एक्शन करार दिया है. गुप्ता ने कहा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है? लोग इसके पीछे की मंशा जानते हैं. जब बांग्लादेश में हिंदुओंको मौत के घाट उतारा जा रहा था तो उन्होंने एक शब्द नहीं कहा. महबूबा मुफ्ती ने आंसू नहीं बहाये. भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया महबूबा मुफ्ती की पोस्ट के बाद आयी है जिसमें उन्होंने इजरायली हमले में मारे गये नसरल्लाह के समर्थन में आवाज उठाई है.

इजरायल पर हुए हमले पर इनके आंसू नहीं बहते हैं,

कविंदर गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती के इस पोस्ट पर कहा कि हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती का जो ट्वीट आया कि मैं एक दिन के लिए कैंपेन नहीं करूंगी, हम लेबनान और फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं. अच्छी बात है करनी चाहिए. लेकिन, आप तो भारत में किसी के साथ खड़े नहीं होते. बांग्लादेश में हिन्दुओं का कत्ल होता है. कुछ नहीं बोलती हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने पीडीपी चीफ पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगाया. कहा, यह लोग कम्युनल हैं, और यहां पर हालात खराब करवाने का प्रयास करते हैं. ये लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं. इजरायल पर हुए हमले पर इनके आंसू नहीं बहते हैं, लेकिन हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं.

नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं अपना अभियान रद्द कर रही हूं

इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के समर्थन में महबूबा मुफ्ती ने एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं. हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं. बता दें कि हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी कर इसे एक कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य, नरसंहार और एक घृणित अपराध बताया. उसने कहा इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इजरायल खून खराबा और क्रूरता की हदें पार करता है. इसके लिए वो लोगों की जान तक लेने से गुरेज नहीं करता है.

नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ विरोध मार्च आयोजित  

जान लें कि कल जम्मू और कश्मीर के बडगाम में IDF द्वारा हवाई हमले में मार गिराये गये हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ विरोध मार्च आयोजित किया गया. सैंकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर इजरायल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग नसरल्लाह के समर्थन में नारे भी लगाये गये.

The post महबूबा साम्प्रदायिक, नसरल्लाह से हमदर्दी, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं को मौत पर चुप रहीं : भाजपा   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow