आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने  कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जंगल राज कायम,अमित शाह जिम्मेवार

 NewDelhi :  राजधानी दिल्ली में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर करते हुए इसे जंगल राज करार दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लिखा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है. पूरी तरह से जंगल राज है. देश […] The post आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने  कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जंगल राज कायम,अमित शाह जिम्मेवार appeared first on lagatar.in.

Sep 29, 2024 - 17:30
 0  1
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने  कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जंगल राज कायम,अमित शाह जिम्मेवार

 NewDelhi :  राजधानी दिल्ली में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर करते हुए इसे जंगल राज करार दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लिखा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है. पूरी तरह से जंगल राज है. देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंडर आती है. उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे. अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में अपराध की कुछ खबरों का भी जिक्र किया है.

दिल्ली में गैंग और गैंगस्टरों का उदय हुआ है

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर सवाल किये. सौरभ ने पोस्ट में लिखा, हाथ जोड़कर विनती है कि अब कुछ काम भी कर लीजिए. आपने पिछले 2 साल सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों को रोकने में लगा दिये. हमारी कमियों को ढूंढते रहे. मगर जो जिम्मेदारी आपकी है, उसमें आप पूरी तरह फेल हो गये हैं. आपका तो वोट भी गुजरात में है मगर हमें तो दिल्ली में रहना है. सौरभ ने दूसरे पोस्ट में लिखा, दिल्ली में गैंग और गैंगस्टरों का उदय हुआ है.

अपराधी गुलाबी बाग में 3 करोड़ के आभूषण लूट कर फरार हुए

सौरभ ने नांगलोई की एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा, नांगलोई में मिठाई की दुकान चलाने वाले से जबरन वसूली मांगी गयी. जब नहीं मिली तो वसूली के लिए फायरिंग की गयी. दूसरी घटना नारायणा में हुई. यहां पर शोरूम संचालक से वसूली मांगी गयी. यहां पर भी वसूली के लिए फायरिंग हुई. अपराधी गुलाबी बाग में 3 करोड़ के आभूषण लूट कर फरार हुए. महिपालपुर के एक होटल में गोलीबारी हुई.  सौरभ ने लिखा, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना विदेश की यात्रा पर हैं और दिल्ली के भाजपा सांसद दिल्ली से गायब हैं.

दिल्ली में कानून व्यवस्था खत्म,  केंद्रीय गृह मंत्री  जिम्मेदार

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी दिल्ली में कानून व्यवस्था के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को जिम्मेदार बताया है.  राशिद अल्वी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, यह बात ठीक है कि दिल्ली के अंदर कानूनी व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. यहां रात को निकलते हुए लोगों को डर लगता है. इतना बड़ा वाक्या प्रेसिडेंट ट्रंप के भारत आने पर हुआ था, वह दिल्ली आये हुए थे और यहां पर साम्प्रदायिक दंगे हो रहे थे. दिल्ली के अंदर किसी तरीके की कोई कानूनी व्यवस्था नहीं है और इसके लिए हमारे गृह मंत्री ज़िम्मेदार है, चूंकि सारी पुलिस, सारी कानूनी व्यवस्था उन्हीं के अंडर में है.

The post आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने  कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जंगल राज कायम,अमित शाह जिम्मेवार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow