CEC राजीव कुमार ने कहा, 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने वोट देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया…
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपको लापता जेंटलमैन वापस आ गये मीम्स दिख जायेंगे. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम कभी लापता नहीं थे. New Delhi : मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2024 को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि […]
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपको लापता जेंटलमैन वापस आ गये मीम्स दिख जायेंगे. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम कभी लापता नहीं थे.
New Delhi : मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2024 को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 31 करोड़ से ज्यादा महिला मतदाता शामिल हैं. CEC ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. बताया कि हमारी संपूर्ण मतगणना प्रकिया पूरी तरह से मजबूत है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | “Let’s talk about MCC (Model Code of Conduct) violations. We published suo-moto twice. Over 90 per cent of 495 of the major complaints we received.. we conveyed it to everybody through press notes giving detail of what happened. I will show you what didn’t happen. There… pic.twitter.com/ZtBoaKdftf
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
आयोग ने सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सात चरणों की चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. साथ ही निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया. . मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपको लापता जेंटलमैन वापस आ गये मीम्स दिख जायेंगे. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम कभी लापता नहीं थे.
चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी किया
(CEC ने कहा कि हमने 2024 के आम चुनावों में डीप फेक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा तैयार की गयी बनावटी सामग्री की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण किया. कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी विकास कार्य रुक जाते थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने 95-98 फीसदी परियोजनाओं में अर्जियां मिलने के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी. आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी किया, कई के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज कीं. शीर्ष अधिकारियों का तबादला किया.
85 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले मतदाताओं ने घर बैठे वोट दिया
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने बुजुर्गों के घर जाकर उनका वोट लिया है. कहा 85 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले मतदाताओं ने घर बैठे वोट दिया. प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लगभग 1.5 करोड़ मतदानकर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए 135 विशेष ट्रेनों, चार लाख वाहनों और 1692 फ्लाट्स की सहायता ली गयी. बताया कि 68763 मॉनिटरिंग टीमें चुनाव कार्य की निगरानी में लगी थीं. मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.
कोई बैनर नहीं, कोई उपद्रव नहीं, यह बहुत शांतिपूर्ण था
एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) उल्लंघन के बारे में कहा कि हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए दो बार इसे प्रकाशित किया. हमें प्राप्त हुई 495 प्रमुख शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक पर कार्र्वाई की. हमने प्रेस नोट के माध्यम से सभी को बताया कि क्या हुआ था. नकदी, शराब या मशीनों का कोई वितरण नहीं हुआ, इस बार ऐसा कुछ नहीं था. हमने वह नहीं देखा जो नहीं हुआ, बल्कि यह देखा कि क्या हुआ. कहा कि रैलियों में कोई बैनर नहीं, कोई उपद्रव नहीं. यह बहुत शांतिपूर्ण था.
What's Your Reaction?