बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की
NewDelhi/Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले सीएम नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. […]
NewDelhi/Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले सीएम नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Bihar CM and JD(U) President Nitish Kumar leaves from Prime Minister Narendra Modi’s residence in Delhi. pic.twitter.com/jWE1nQPh01
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
गृह मंत्री अमित शाह से सीएम की मुलाकात संभव है
मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. खबर है कि नीतीश कुमार दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. खास कर गृह मंत्री अमित शाह से सीएम की मुलाकात संभव है. मुख्यमंत्री आज सोमवार शाम को ही वापस पटना लौट जायेंगे.
एनडीए ने 2019 में 40 में 39 सीटें जीती थी
जान लें कि शनिवार को अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली रवाना हुए थे. नीतीश कुमार आज सोमवार सुबह 11:20 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की है. ये मुलाकात राजनीतिक गलियारों में बेहद अहम करार दी जा रही है. बिहार में 40 सीटों पर चुनाव हुआ है. एनडीए ने 2019 में 40 में 39 सीटें जीती थी. इस बार के एक्जिट पोल में एनडीए को कुछ सीटों पर नुकसान दर्शाया गया है.
What's Your Reaction?