सोनिया गांधी को उम्मीद, चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के विपरीत होंगे…

  NewDelhi : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने  उम्मीद जताई है कि चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के बिल्कुल विपरीत होंगे.  सोनिया गांधी पीटीआई-भाषा से बात कर रही थी.  लोकसभा  चुनाव के बाद अधिकतर एग्जिट पोल एनडीए को जीतता हुआ दिखा रहे हैं इस संबंध में जब सोनिया गांधी से सवाल किया गया, तो […]

Jun 3, 2024 - 17:30
 0  7
 सोनिया गांधी को उम्मीद, चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के विपरीत होंगे…
 सोनिया गांधी को उम्मीद, चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के विपरीत होंगे...
  NewDelhi : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने  उम्मीद जताई है कि चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के बिल्कुल विपरीत होंगे.  सोनिया गांधी पीटीआई-भाषा से बात कर रही थी.  लोकसभा  चुनाव के बाद अधिकतर एग्जिट पोल एनडीए को जीतता हुआ दिखा रहे हैं इस संबंध में जब सोनिया गांधी से सवाल किया गया, तो उन्होंने चार जून को आने वाले नतीजों का इंतजार करने को कहा.   कहा कि बस आप इंतजार करें और देखें.  हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे.  सोनिया गांधी करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली में डीएमके ऑफिस पहुंची थीं. यहीं पर उनसे एग्जिट पोल से संबंधित सवाल पूछा गया था.                         नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

   राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के सवाल पर कहा था, यह एग्जिट पोल नहीं, यह मोदी का फैंटेसी पोल है

कल रविवार को राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के सवाल पर कहा था कि यह एग्जिट पोल नहीं है. यह उनका(मोदी) फैंटेसी पोल है. जब उनसे इंडिया अलायंस की सीटों के नंबर पूछे गये तो उन्होंने कहा, क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295.
बता दें कि 295 एक गाने का नाम है. जिसे कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने गाया था. साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.   सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस सदस्य थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव  लड़ा था. लेकिन हार गये.कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी कल कहा है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 + सीट जीतेगा. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में  एनडीए को 361-401 सीटें मिल रही हैं.  INDIA गठबंधन को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य एग्जिट पोल्स में भी एनडीए को ही लीड मिल रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow