वायनाड : राहुल गांधी ने कहा, अडानी के लिए अलग कानून, मोदी जी कहते हैं अमेरिका में भले केस चले, देश में नहीं चलेगा
राहुल ने वायनाड लैंडस्लाइड का जिक्र किया. कहा, मैं मुंडक्कई और चूरलमाला के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर अपनी बात शुरू करना चाहूंगा. हम सभी उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों व संपत्ति को खो दिया है. Wayanad : प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद आज शनिवार को पहली बार रायबरेली […]
राहुल ने वायनाड लैंडस्लाइड का जिक्र किया. कहा, मैं मुंडक्कई और चूरलमाला के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर अपनी बात शुरू करना चाहूंगा. हम सभी उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों व संपत्ति को खो दिया है.
Wayanad : प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद आज शनिवार को पहली बार रायबरेली के सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ केरल के वायनाड पहुंची. यहां एक रैली को दोनों ने संबोधित किया. राहुल ने रैली में एक बार फिर अडानी का मुद्दा उठाया. कहा कि संविधान कहता है कि सभी लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अडानी के साथ अलग व्यवहार किया जायेगा. प्रधानमंत्री का कहना है कि भले ही अमेरिका में( गौतम अडानी) केस चले, भारत में हम उन पर केस दर्ज नहीं करेंगे.
In the Lok Sabha, we are fighting a political ideology. We talk about feelings, emotions, affection and love, while they promote hatred, anger, division and violence. We emphasize the importance of listening to people and humility, whereas they behave arrogantly. At a higher… pic.twitter.com/6nMHoGsdqC
— Congress (@INCIndia) November 30, 2024
During my campaign, I promised to work hard for you. Now, I want to assure each and every one of you that I will work tirelessly for you.
Today and tomorrow, I will be visiting all the assemblies to express my gratitude. Once this is complete, my real work will begin. My goal… pic.twitter.com/66kbYtFWRX
— Congress (@INCIndia) November 30, 2024
A hero’s welcome for Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji in Wayanad!
The people’s leader was greeted with love and enthusiasm as she arrived in her constituency as their MP.
Karulai, Wayanad pic.twitter.com/b6GBXTHKMn
— Congress (@INCIndia) November 30, 2024
Thank You Wayanad
LoP Shri @RahulGandhi & Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji held a joint public meeting at Mukkam in Thiruvambadi today, reaffirming their commitment to the people!
Wayanad, Kerala pic.twitter.com/h71neyDuEG
— Congress (@INCIndia) November 30, 2024
Ek Choti Si Mulakat pic.twitter.com/pLcts4f1Sr
— Congress (@INCIndia) November 30, 2024
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, संसद में हम सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, लाखों लोगों की भावना हैं. कहा कि वायनाड के लोगों ने हम पर भरोसा किया है. जब मैं वायनाड में किसी बच्चे को देखता हूँ, तो मुझे याद आता है कि उसके माता-पिता ने मुझे लोकसभा में भेजा है. उनकी देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है. अगर मैं उनके चेहरों पर मुस्कान ला सकता हूं, तो मुझे ऐसा करना चाहिए.
राहुल ने वायनाड लैंडस्लाइड का जिक्र किया
राहुल ने वायनाड लैंडस्लाइड का जिक्र किया. कहा, मैं मुंडक्कई और चूरलमाला के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर अपनी बात शुरू करना चाहूंगा. हम सभी उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों व संपत्ति को खो दिया है. कहा कि जब मैं यहां आ रहा था, तो हम इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि हम उन लोगों के लिए क्या कर सकते हैं जो वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ित हैं. राहुल ने इस बात को दुर्भाग्य मानते हुए कहा कि चूंकि हम(कांग्रेस) सरकार में नहीं हैं, इसलिए हम सत्तारूढ़ सरकार के समान कार्रवाई नहीं कर सकते. इसलिए, कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ के प्रत्येक सदस्यों को पीड़ितों की मदद के लिए सरकार पर दबाव डालना चाहिए.
राजनीतिक लड़ाई में भाजपा कोई नियम नहीं मानती
रैली में प्रियंका ने भी भाजपा पर हमला किया. कहा कि राजनीतिक लड़ाई में भाजपा कोई नियम नहीं मानती . आज हम जिन राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे लैंडस्लाइड की तरह हैं. सरकार चलाने को कोई नियम नहीं हैं. कोई स्पष्टीकरण नहीं है. केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा किसी भी लोकतांत्रिक मानदंडों को नहीं जानती. इस क्रम में प्रियंका ने सांसद बनने पर वायनाड की जनता को धन्यवाद दिया प्रियंका ने कहा, मैं सबसे पहले सांसद बनाने पर आप सभी को धन्यवाद देती हूं.
पहली बार मैं आपकी बात संसद तक पहुंचाउंगी
आपको पता होगा कि मैंने पिछली रैली में कहा था, मैं 35 साल से चुनाव प्रचार कर रही हूं. पहली बार मैं आपकी बात संसद तक पहुंचाउंगी. प्रियंका ने कहा- आप लोगों को यहां मेरे भाई की याद जरूर आएगी लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगी ताकि आपको कोई समस्या का सामना न करना पड़े. जान लें कि केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी को भारी जीत मिली है. राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने पर यहां उपचुनाव हुए थे, जिसके बाद प्रियंका चुनाव लड़ी और चार लाख से भी ज्यादा वोट से जीती.
What's Your Reaction?