लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले भाजपा की बैठक, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर मंथन किया
New Delhi : लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहां एक बैठक की. विनोद तावड़े, मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव, तरुण चुघ, शिव प्रकाश, मनसुख मंडाविया और बीएल संतोष भी बैठक में शामिल […]
New Delhi : लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यहां एक बैठक की. विनोद तावड़े, मनोहर लाल खट्टर, अश्विनी वैष्णव, तरुण चुघ, शिव प्रकाश, मनसुख मंडाविया और बीएल संतोष भी बैठक में शामिल थे. बैठक में एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बड़ी जीत की भविष्यवाणी और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंन्स (‘इंडिया’) की कई दौर की बैठकों की पृष्ठभूमि में हुई है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Union Defence Minister Rajnath Singh and other top BJP leaders arrive at party president JP Nadda’s residence for a meeting in Delhi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/uAXVffvwbS
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah leaves from the residence of BJP national president JP Nadda. pic.twitter.com/uqV8RxsyTB
— ANI (@ANI) June 3, 2024
#WATCH | Delhi: After BJP leaders meeting at party chief JP Nadda’s residence, BJP General Secretary Vinod Tawde says, ” …Tomorrow when the counting will happen…in all booths, counting agents must come….if there is any doubt about counting anywhere, party official must give… pic.twitter.com/ybZ8WlrGSU
— ANI (@ANI) June 3, 2024
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया
समझा जाता है कि इसके मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया और भावी रणनीति को लेकर चर्चा की. विपक्षी गठबंधन ने एग्जिट पोल के अनुमानों को सिरे से खारिज कर दिया है और दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता से बाहर होने वाली है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी वाली इस बैठक को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन समझा जाता है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर भी मंथन किया.
अभी तक ऐसी कोई बात (जश्न) तय नहीं हुई है…
बैठक के बाद भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, .कल जब काउंटिंग होगी…तो सभी बूथों पर काउंटिंग एजेंट जायेंगे. अगर कहीं भी काउंटिंग को लेकर कोई संदेह होगा, तो पार्टी पदाधिकारी विशेष ध्यान देना चाहिए, ऐसी बातों पर चर्चा हुई. कहा कि आगामी मतगणना के लिए पार्टी की तैयारी पर भी चर्चा हुई. अभी तक ऐसी कोई बात (जश्न) तय नहीं हुई है…एक बार वास्तविक नतीजे आने लगेंगे तो हम करेंगे. इसके बारे में सोचेंगे
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को निर्वाचन आयोग से मिला
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया था और कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों पर भारत की चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उसने आयोग से चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान हिंसा और अशांति के किसी भी प्रयास को रोकने का भी अनुरोध किया था. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि ईवीएम के परिणाम घोषित होने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाये और उनके परिणाम घोषित किये जायें. विपक्षी गठबंधन ने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग को मतगणना प्रक्रिया पर स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका कार्यान्वयन हो.
What's Your Reaction?