महाराष्ट्र : भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी पर्यवेक्षक नियुक्त
आज सोमवार को मुंबई में महायुति के नेताओं की एक बड़ी बैठक होनी थी, लेकिन एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होने की वजह से टल गयी है. NewDelhi/Mumbai : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को महाराष्ट्र में होने वाली विधायक दल की बैठक के […]
आज सोमवार को मुंबई में महायुति के नेताओं की एक बड़ी बैठक होनी थी, लेकिन एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होने की वजह से टल गयी है.
NewDelhi/Mumbai : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को महाराष्ट्र में होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया खबर है कि दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाकर विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जायेगी. बताया गया है कि महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
BJP appoints Vijay Rupani, Nirmala Sitharaman as central observers for Maharashtra
Read @ANI Story | https://t.co/7yrJzYzONV#VijayRupani #NirmalaSitharaman #BJP #Maharashtra pic.twitter.com/xEhTZwNpj2
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2024
#WATCH | Former Gujarat CM and BJP’s Central Observer for Maharashtra Vijay Rupani says, ” Party has appointed both of us as Maharashtra observers. We are going as observers where the procedure to appoint the legislative party leader will take place…central office will let us… https://t.co/qteO50DdGs pic.twitter.com/IoJlmOvh1Z
— ANI (@ANI) December 2, 2024
कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में शाम पांच बजे होगा. चार दिसंबर को विधायक दल की बैठक होने की संभावना है, बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों से बातचीत करेंगे. उनकी राय जानेंगे. एक खबर यह भी है कि आज सोमवार को मुंबई में महायुति के नेताओं की एक बड़ी बैठक होनी थी. लेकिन एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होने की वजह से टल गयी है.
सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे
महाराष्ट्र में भाजपा की तरफ से सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. भाजपा नेताओं की मानें तो सीएम पद को लेकर फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) गुट प्रमुख तौर पर शामिल हैं. 288 सीटों पर चुनाव हुए हैं. महायुति ने 233 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि शिवसेना ने 57 और और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं.
What's Your Reaction?