शीतकालीन सत्र : लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, गतिरोध दूर, अब सदन की कार्यवाही बाधित नहीं होगी
13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा आयोजित करने का फैसला लिया गया. NewDelhi : संसद से शीतकालीन सत्र को लेकर आज अच्छी खबर आयी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा आज सोमवार 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी. इसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. खबरों क अनुसार […]
13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा आयोजित करने का फैसला लिया गया.
NewDelhi : संसद से शीतकालीन सत्र को लेकर आज अच्छी खबर आयी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा आज सोमवार 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी. इसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. खबरों क अनुसार सर्वदलीय बैठक में संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के उपायों पर मंथन किया गया. लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने का आग्रह किया.
#WATCH लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दोपहर अपने कक्ष में सभी सदन नेताओं की बैठक बुलाई।
लावू श्रीकृष्ण देवरायलु – TDP, गौरव गोगोई – कांग्रेस, टी आर बालू – DMK, सुप्रिया सुले – NCP, धर्मेंद्र यादव – SP, दिलेश्वर कामैत – जेडी(यू), अभय कुशवाह – RJD, कल्याण बनर्जी – TMC, अरविंद सावंत… pic.twitter.com/dBCFfw91aJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
Agreement reached on Parliament functioning smoothly, says Kiren Rijiju after meeting of LS floor leaders
Read @ANI Story | https://t.co/Hz1s6oXtme#KirenRijiju #Parliament #LokSabha pic.twitter.com/l1iZFI5Ep6
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2024
जानकारी के अनुसार बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने तीन दिसंबर से लोकसभा की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने पर सहमति जताई. बैठक में 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा आयोजित करने का फैसला लिया गया. 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.
बैठक में शामिल हुए कई राजनीतिक दलों के नेता
बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव भी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए. इसके अलावा के. राधाकृष्णन (CPI(M)), अरविंद सावंत (शिव सेना-UBT), अभय कुशवाहा (RJD), दिलेश्वर कामैत (JD(U)), सुप्रिया सुले (NCP), टी.आर. बालू (DMK), गौरव गोगोई (कांग्रेस), और लवी कृष्ण देव रायलु (YSR कांग्रेस) ने भी बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. किरण रिजिजू ने जानकारी दी कि लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर विशेष चर्चा होगी, राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को चर्चा की जायेगी. बैठक में उपस्थित विपक्षी नेताओं ने मंगलवार 3 दिसंबर से संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने के संकेत दिये.
What's Your Reaction?