राहुल के काफिले को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया, सांसद ने अकेले जाने की मांग की, प्रशासन कर रहा विचार

राहुल-प्रियंका संभल के लिए रवाना, दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त, भारी जाम NewDelhi :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल (उत्तर प्रदेश) दौरे के लिए रवाना हुए थे. लेकिन उन्हें  दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं है. राहुल गांधी और […]

Dec 4, 2024 - 17:30
 0  1
राहुल के काफिले को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया, सांसद ने अकेले जाने की मांग की, प्रशासन कर रहा विचार

राहुल-प्रियंका संभल के लिए रवाना, दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त, भारी जाम

NewDelhi :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल (उत्तर प्रदेश) दौरे के लिए रवाना हुए थे. लेकिन उन्हें  दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं है. राहुल गांधी और प्रियंका के साथ पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. राहुल गांधी ने प्रशासन से मांग की है कि वो अकेले संभल जायेंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करूंगा. राहुल गांधी ने प्रशासन को ऑफर दिया है कि वो अपनी गाड़ी में नहीं बल्कि उनकी गाड़ी में जायेंगे. हालांकि प्रशासन इसकी इजाजत देगा या नहीं, यह थोड़ी देर में पता चलेगा. हालांकि संभावना जतायी जा रही है कि राहुल गांधी की मांग पूरी नहीं की जायेगी. क्योंकि संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. इधर राहुल-प्रियंका के काफिले को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे रोकने की वजह से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. जाम में आमजन भी फंसे हैं. उनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य नेताओं ने संभल जाने की कोशिश की थी. लेकिन, उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था.

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम

राहुल-प्रियंका के दौरे को लेकर दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. एहतियात के तौर पर पीएसी और क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) भी तैनात की गयी हैं. पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है. राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जुटने लगे हैं. इसकी वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम है. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. इधर ब्रिजघाट पर भी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.

धारा 163 लागू है तो प्रशासन को पांच लोगों को जाने की इजाजत देनी चाहिए : कांग्रेस 

बता दें कि संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. संभल के जिला कलेक्टर ने आसपास के जिलों के कलेक्टर को राहुल गांधी और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पत्र भी लिखा है. कांग्रेस का कहना है कि संभल में मौजूदा समय में धारा 163 लागू है, तो ऐसी स्थिति में प्रशासन को पार्टी की तरफ से पांच लोगों को तो जाने की इजाजत देनी ही चाहिए. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पर एकत्रित हो चुके हैं. वो कुछ ही देर में राहुल गांधी के साथ संभल के लिए रवाना होंगे.

हम लोकतंत्र में हैं कि नहीं  : जयराम रमेश 

राहुल और प्रियंका के संभल दौरे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम लोकतंत्र में हैं कि नहीं…संभल में दंगे हुए हैं, कई परिवार के लोग मारे गये हैं. उनके दर्द, पीड़ा को समझने और उनके साथ समय बिताने के लिए वहां पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जा रहे हैं और अन्य कांग्रेस पार्टी के नेता जा रहे हैं. लेकिन उन्हें रोका जा रहा है. ये तो तानाशाही है. हम शांतिपूर्णक जा रहे हैं और उनसे बातचीत करने के लिए जा रहे हैं. मुख्य विपक्ष पार्टी और नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनका अधिकार बनता वहां जाने का.

संभल जाने से रोकना ये दिखाता है कि यूपी सरकार कुछ न कुछ छुपाने की कोशिश कर रही : प्रियंका चतुर्वेदी 

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सवाल ये है कि यूपी सरकार ऐसा क्या छुपाने की कोशिश कर रही है, जिससे विपक्ष को रोका जा रहा है. सपा को भी रोका गया और कांग्रेस के कार्यकर्ता जाना चाहते थे, उनको रोका गया. अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जा रहे हैं तो पुलिस ने इतनी बैरिकेडिंग की है कि जनता को दिक्कत हो रही है. संभल में कानून-व्यवस्था बिगड़ी है तो विपक्ष की जिम्मेदारी है कि जनता की आवाज उठाये. अगर उनको रोका जाता है तो ये दिखाता है कि यूपी सरकार कुछ न कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow