मलयालम फिल्म के अभिनेता व माकपा विधायक मुकेश के खिलाफ रेप केस दर्ज

Kochi : मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अभिनेता के खिलाफ बुधवार रात कोच्चि के मरदु पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला भारतीय दंड संहिता […] The post मलयालम फिल्म के अभिनेता व माकपा विधायक मुकेश के खिलाफ रेप केस दर्ज appeared first on lagatar.in.

Aug 29, 2024 - 17:30
 0  3
मलयालम फिल्म के अभिनेता व माकपा विधायक मुकेश के खिलाफ रेप केस दर्ज

Kochi : मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अभिनेता के खिलाफ बुधवार रात कोच्चि के मरदु पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला भारतीय दंड संहिता के तहत इसलिए दर्ज किया गया है, क्योंकि कथित अपराध भारतीय न्याय संहिता के लागू होने से पहले हुआ था. इससे पहले न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट जारी होने के बाद अभिनेता मुकेश को सिनेमा से संबंधित नीतियां बनाने वाले राज्य सरकार के पैनल से हटा दिया गया था.

मीनू मुनीर ने 2013 की एक फिल्म के सेट पर उनके साथ यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

बता दें कि मुकेश पर अभिनेत्री मीनू मुनीर ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने कई साल पहले उसका यौन उत्पीड़न किया था. अभिनेत्री मीनू मुनीर ने जयसूर्या पर यौन उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मनियानपिला राजू और एडावेला बाबू पर भी अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. अभिनेत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में  दावा किया कि उन चारों अभिनेताओं ने 2013 की एक फिल्म के सेट पर उनके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था, जिसके कारण मजबूर होकर अभिनेत्री को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना पड़ा था.

केरल के सीएम ने सभी यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय एसआईटी का गठित की

बता दें कि साल 2017 में एक अभिनेत्री पर हमले के बाद केरल सरकार ने जस्टिस हेमा समिति गठित की थी. न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट के बाद विभिन्न निर्देशकों और अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इस रिपोर्ट आने के बाद  दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने एएमएमए के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया. संगठन की कार्यकारी समिति ने भी “नैतिक जिम्मेदारी” लेते हुए इस्तीफा दे दिया. वहीं इधर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सभी यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है.

न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद तीसरी प्राथमिकी दर्ज

मालूम हो कि न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म जगत की किसी ‘हाई प्रोफाइल’ हस्ती के खिलाफ यह तीसरी प्राथमिकी है. पहला मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत निर्देशक रंजीत के खिलाफ पश्चिम बंगाल की एक अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज किया गया था. यह शिकायत 2009 की एक घटना के संबंध में की गयी है. अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि निर्देशक ने 2009 में फिल्म ‘पालेरी मणिक्यम’ में अभिनय के लिए आमंत्रित करने के बाद उसे अनुचित तरीके से छुआ था. इन आरोपों को लेकर रंजीत ने केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद तिरुवनंतपुरम ‘म्यूजियम पुलिस’ ने आठ साल पहले एक होटल में एक अभिनेत्री से बलात्कार करने के आरोप में अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया था. सिद्दीकी ने भी अपने खिलाफ लगे आरोपों के बाद ‘मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं अब मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.

The post मलयालम फिल्म के अभिनेता व माकपा विधायक मुकेश के खिलाफ रेप केस दर्ज appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow