बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा और भाजपा सांसद संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा

New Delhi : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. खबर है कि खुफिया विभाग ने दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी. जेड श्रेणी की सुरक्षा में दलाई लामा को 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें 12 कमांडो और 6 PSO […]

Feb 14, 2025 - 05:30
 0  2
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा और भाजपा सांसद संबित पात्रा को जेड श्रेणी की सुरक्षा

New Delhi : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. खबर है कि खुफिया विभाग ने दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी. जेड श्रेणी की सुरक्षा में दलाई लामा को 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें 12 कमांडो और 6 PSO शामिल हैं. 24 घंटे उन्हें सुरक्षा प्रदान की जायेगी. सुरक्षाकर्मियों में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड होंगे, जो उनके आवास पर मौजूद रहेंगे. दलाई लामा 1959 में चीन के खिलाफ विद्रोह के असफल होने के बाद भारत आ गये थे. पिछले कई वर्षों से खुफिया रिपोर्टों में चीन समर्थित तत्वों सहित विभिन्न संस्थाओं से दलाई लामा के जीवन को संभावित खतरों के संकेत मिले हैं.

संबित पात्रा  यह सुरक्षा सिर्फ मणिपुर में मिलेगी

उधर भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी और सांसद संबित पात्रा को भी गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. हालांकि उन्हें यह सुरक्षा सिर्फ मणिपुर में मिलेगी. आईबी रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई है. सीआरपीएफ के कमांडो उन्हें सुरक्षा देंगे संबित पात्रा इस समय मणिपुर दौरे पर हैं. उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से बुधवार दो बार मुलाकात की थी. उन्होंने मणिपुर में भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी की थी.एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है.

.हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow