भगवा ड्रेस, हाथों में रुद्राक्ष, महाकुंभ पहुंची ममता कुलकर्णी, किन्नरअखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी

Lagatardesk : प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है .जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुआस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी  भारत आयी है. आज वे महाकुंभ में पहुंची.  जानकारी के अनुसार ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी.  आज 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. […]

Jan 25, 2025 - 05:30
 0  2
भगवा ड्रेस, हाथों में रुद्राक्ष, महाकुंभ पहुंची ममता कुलकर्णी, किन्नरअखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी

Lagatardesk : प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है .जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुआस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी  भारत आयी है. आज वे महाकुंभ में पहुंची.  जानकारी के अनुसार ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी.  आज 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. इससे पहले ममता कुलकर्णी  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने गले में रुद्राक्ष की माला और भगवा वस्त्र पहने नजर  आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mamta Kulkarni ???? (@mamtakulkarniofficial____)

“>

वहीं एक्ट्रेस भाग्यश्री भी अपनी बेटी अवंतिका को साथ प्रयागराज पहुंचीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्ट स्टोरी में कुछ तशवीरें शेयर किया है .जिसमें उन्होंने धार्मिक और ऐतिहासिक संगम नगरी में बिताए अपने समय को दिखाया है.

 

 

रवि किशन

मशहूर एक्टर रवि किशन ने भी संगम में डूबकी लगाई थी. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर संगम नगरी से अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे संगम में डूबकी और पूजा पाठ करते दिखें.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

“>

वीडियो पोस्ट करते हुए रवि किशन ने अपनी भावना जाहिर की है और लिखा है, ‘तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम में स्नान के पश्चात पूजा किया. देश की आस्था, संस्कृति की प्रतीक पवित्र गंगा और यमुना को निर्मल और अविरल करने का कार्य पूरा हो, इसकी प्रार्थना की’.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow