दिल्ली चुनाव : आप की हार के बीच दिल्ली सचिवालय सील किये जाने की खबर, फाइलें सुरक्षित रखने का आदेश

NewDelh : दिल्ली विस चुनाव में भाजपा बंपर जीत का ओर बढ़ रही है.   भाजपा दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है. इसी बीच बड़ी खबर आयी है. प्रशासन ने सचिवालय सील कर दिया है. संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने सरकारी […]

Feb 9, 2025 - 05:30
 0  1
दिल्ली चुनाव : आप की हार के बीच दिल्ली सचिवालय सील किये जाने की खबर, फाइलें सुरक्षित रखने का आदेश

NewDelh : दिल्ली विस चुनाव में भाजपा बंपर जीत का ओर बढ़ रही है.   भाजपा दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है. इसी बीच बड़ी खबर आयी है. प्रशासन ने सचिवालय सील कर दिया है. संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने सरकारी दस्तावेजों और डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुंचने का निर्देश जारी किया है. यह फैसला दिल्ली में चुनाव रुझानों को देखते हुए लिया गया है.

भाजपा ने इसे  सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया  

संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर कहा कि ‘सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि प्रशासनिक विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाया जाये. इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित सभी ब्रांच इंचार्ज को उनके सेक्शन/ब्रांच के अंतर्गत रिकॉर्ड्स, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये जायें,

भाजपा ने इसे  सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया है. जबकि आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि सरकार बदलते ही भाजपा  सचिवालय से फाइल जब्त करने की कोशिश कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow