जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात, श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर 1200 वाहन फंसे
NewDelhi : देश भर में ठंड कहर जारी है, देश के कई हिस्सों में बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश हो रही है. देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात होने की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 18 इंच, श्रीनगर में आठ इंच, गांदरबल […]
NewDelhi : देश भर में ठंड कहर जारी है, देश के कई हिस्सों में बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश हो रही है. देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात होने की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 18 इंच, श्रीनगर में आठ इंच, गांदरबल में सात इंच, सोनमर्ग में आठ इंच बर्फ गिरी है. बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू हाईवे भी बंद हो गया है. यहां लगभग 1200 से ज्यादा वाहनों के फंस जाने की सूचना है खराब मौसम के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन श्रीनगर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.
अटल टनल पर आवाजाही बंद है
रेलवे यातायात का बात करें तो यह भी बाधित है. हिमाचल प्रदेश से खबर आयी है कि शनिवार रात यहां बर्फीला तूफान चला. पिछले 24 घंटे में रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोल पर तीन फीट से ज्यादा बर्फ जम गयी है. अटल टनल पर आवाजाही बंद है. राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरने की सूचना है.. भोपाल में शनिवार को हुई 17mm बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया. यह 5 साल बाद दिसंबर में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. दिल्ली में शनिवार सुबह तक एक दिन में 41.2 मिमी बारिश हुई. यह दिसंबर में 101 साल में एक दिन में होने वाली सर्वाधिक बारिश करार दी गयी है.
What's Your Reaction?