केजरीवाल का आरोप : भाजपा बेईमानी से लड़कर किसी तरह दिल्ली का चुनाव जीतना चाहती है…
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा चुनाव हार मान चुकी है. कहा कि उनके पास न सीएम फेस है, न विजन है, न कैंडिडेट हैं. आरोप लगाया कि अब भाजपा बेईमानी से लड़कर किसी तरह चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा ने लोकतंत्र को […]
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा चुनाव हार मान चुकी है. कहा कि उनके पास न सीएम फेस है, न विजन है, न कैंडिडेट हैं. आरोप लगाया कि अब भाजपा बेईमानी से लड़कर किसी तरह चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा ने लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, दो हथकंडे भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में अपनाये, दिल्ली में हम ऐसा होने नहीं देंगे. भाजपा नयी दिल्ली विधानसभा में रहने वाले हजारों लोगों के वोट कटवाने में लगी हुई है. कहा कि अकेले शाहदरा में 11,008 वोट काटे गये थे. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि इस पर कार्रवाई की गयी.
नई दिल्ली विधानसभा में रहने वाले हजारों लोगों के Vote कटवाने की Application BJP ने दी है
–@ArvindKejriwal pic.twitter.com/RkJy350mVK
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2024
दिल्ली में BJP इन तीन हथकंडों से चुनाव जीतना चाहती है
1⃣ आम आदमी पार्टी के वोट कटवाकर
2⃣ फ़र्ज़ी वोट बनवाकर
3⃣ पैसों से वोट ख़रीदकर–@ArvindKejriwal pic.twitter.com/C6851KAtxf
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2024
कैसे BJP पूर्वांचलियों से नफ़रत करती है और उनके वोट कटवाती है? AAP राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी का बड़ा खुलासा l LIVE https://t.co/kVIBNY2Hdl
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2024
भाजपा का इरादा दिल्ली की योजनाओं पर रोक लगाने का है
आप सांसद संजय सिंह(राज्यसभा) ने कहा, भाजपा ने उनकी धर्मपत्नी का ही वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया है. वे नयी दिल्ली विधानसभा की वोटर हैं. कहा कि भाजपा का इरादा दिल्ली में सभी योजनाओं पर रोक लगाने का है. कहा कि जब केजरीवाल महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री कर रहे थे तब उसका भी इन्होंने विरोध किया था. बिजली-पानी फ्री करने का भी विरोध किया गया था. आरोप लगाया कि हर काम का विरोध करना भाजपा का मंसूबा है. केजरीवाल जी ने लड़ कर यहां स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनवाये. हम भाजपा को उनके मनसूबों में सफल नहीं होने देंगे. भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है.
भाजपा सत्ता में आयी तो वह महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर देगी
इस क्रम में आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अगर भाजपा सत्ता में आयी तो वह दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी बंद कर देगी. कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी सभी सुविधाएं दी हैं और वे फिर से ऐसा करेंगे. वे महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपए भी देंगे. पूछा कि भाजपा प्रवेश वर्मा द्वारा खुलेआम पैसे बांटने के खिलाफ क्यों नहीं बोलती.
What's Your Reaction?