केजरीवाल का आरोप : भाजपा बेईमानी से लड़कर किसी तरह दिल्ली का चुनाव जीतना चाहती है…

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा चुनाव हार मान चुकी है. कहा कि उनके पास न सीएम फेस है, न विजन है, न कैंडिडेट हैं. आरोप लगाया कि अब भाजपा बेईमानी से लड़कर किसी तरह चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा ने लोकतंत्र को […]

Dec 30, 2024 - 05:30
 0  1
केजरीवाल का आरोप : भाजपा बेईमानी से लड़कर किसी तरह दिल्ली का चुनाव जीतना चाहती है…

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा चुनाव हार मान चुकी है. कहा कि उनके पास न सीएम फेस है, न विजन है, न कैंडिडेट हैं. आरोप लगाया कि अब भाजपा बेईमानी से लड़कर किसी तरह चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा ने लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, दो हथकंडे भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में अपनाये,  दिल्ली में हम ऐसा होने नहीं देंगे. भाजपा नयी दिल्ली विधानसभा में रहने वाले हजारों लोगों के वोट कटवाने में लगी हुई है. कहा कि अकेले शाहदरा में 11,008 वोट काटे गये थे. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि इस पर कार्रवाई की गयी.

भाजपा का इरादा दिल्ली की योजनाओं पर रोक लगाने का है

आप सांसद संजय सिंह(राज्यसभा) ने कहा,  भाजपा ने उनकी  धर्मपत्नी का ही वोट कटवाने के लिए  आवेदन दिया है. वे नयी दिल्ली विधानसभा की वोटर हैं. कहा कि भाजपा का इरादा दिल्ली में सभी योजनाओं पर रोक लगाने का है. कहा कि जब केजरीवाल महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री कर रहे थे तब उसका भी इन्होंने विरोध किया था. बिजली-पानी फ्री करने का भी विरोध किया गया था. आरोप लगाया कि हर काम का विरोध करना भाजपा का मंसूबा है. केजरीवाल जी ने लड़ कर यहां स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनवाये. हम भाजपा को उनके मनसूबों में सफल नहीं होने देंगे. भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है.

भाजपा सत्ता में आयी तो वह महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद कर देगी

इस क्रम में आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अगर भाजपा सत्ता में आयी तो वह दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी बंद कर देगी. कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी सभी सुविधाएं दी हैं और वे फिर से ऐसा करेंगे. वे महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपए भी देंगे. पूछा कि भाजपा प्रवेश वर्मा द्वारा खुलेआम पैसे बांटने के खिलाफ क्यों नहीं बोलती.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow