आदित्य ठाकरे राहुल गांधी और केजरीवाल से मिले, कहा, लोकतंत्र खतरे में, चुनाव अब फेयर और निष्पक्ष नहीं रहे…

NewDelhi : शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे आज गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी और केजरीवाल से मिले. उन्होंने विपक्षी दलों की लगातार हो रही हार को लेकर कहा, सभी विपक्षी सांसदों को सोचना चाहिए कि हमारा अगला कदम क्या होना चाहिए. भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, अब हमारे लोकतंत्र में चुनाव फेयर और […]

Feb 14, 2025 - 05:30
 0  2
आदित्य ठाकरे राहुल गांधी और केजरीवाल से मिले, कहा, लोकतंत्र खतरे में, चुनाव अब फेयर और निष्पक्ष नहीं रहे…

NewDelhi : शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे आज गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी और केजरीवाल से मिले. उन्होंने विपक्षी दलों की लगातार हो रही हार को लेकर कहा, सभी विपक्षी सांसदों को सोचना चाहिए कि हमारा अगला कदम क्या होना चाहिए. भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, अब हमारे लोकतंत्र में चुनाव फेयर और निष्पक्ष नहीं रह गये हैं.

 

उन्होंने केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली के लोगों के लिए बहुत काम किये हैं, जिन्हें जनता जानती है. कहा कि भाजपा को चुनाव आयोग का आशीर्वाद था, इसी वजह से दिल्ली में जीत गयी. भाजपा को चुनाव आयोग का आभार करना चाहिए.

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव देश के लिए जरूरी : आदित्य ठाकरे 

आदित्य ठाकरे आरोप लगाया कि दिल्ली में काफी जगह लोगों(आप समर्थकों) के वोट काटे गये. कहा कि चुनाव आयोग ने लोगों से वोट डालने का अधिकार छीना है. आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा और दिल्ली सहित कई राज्यों में मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष अब इस मामले को औपचारिक रूप से उठायेगा. जोर देते हुए कहा, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव देश के लिए जरूरी हैं.

नीतीश कुमार, राजद नेताओं और चंद्रबाबू को चेताया

बैठक में ठाकरे के साथ शिवसेना (UBT) संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी,  संजय सिंह भी मौजूद थे. खबर है कि बैठक में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव और इंडिया ब्लॉक के भविष्य पर मंथन किया गया. ठाकरे ने कहा, हमें लगता है कि देश में अब लोकतंत्र नहीं रहा. नीतीश कुमार, राजद नेताओं और चंद्रबाबू को चेताया कि केजरीवाल और कांग्रेस के साथ जो हुआ, वह भविष्य में आपके साथ भी हो सकता है.

शरद पवार को शिंदे को सम्मानित नहीं करना चाहिए था

शरद पवार द्वारा एकनाथ शिंदे को सम्मानित किये जाने पर उद्धव ठाकरे गुट ने नाराजगी जताई है. NCP (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था. इसे लेकर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शिंदे ने ही अमित शाह की मदद से शिवसेना को तोड़ा था. उनका सम्मान करना भाजपा नेता का सम्मान करने के जैसा है, कहा कि जिसे हम महाराष्ट्र का दुश्मन मानते हैं उसे सम्मान देना, महाराष्ट्र के गौरव पर आघात है. राउत ने कहा कि शरद पवार को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए था.

.हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow