कर्नाटक : रायचूर में स्कूल और निगम बस की टक्कर, दो छात्रों की मौत, अन्य घायल

Raichur :  कर्नाटक के रायचूर में स्कूल बस और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 40 छात्र में से दो छात्रों की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल हो गये. घायल छात्रों में तीन के पैर कट गये हैं. वहीं अन्य छात्रों […] The post कर्नाटक : रायचूर में स्कूल और निगम बस की टक्कर, दो छात्रों की मौत, अन्य घायल appeared first on lagatar.in.

Sep 5, 2024 - 17:30
 0  4
कर्नाटक :  रायचूर में स्कूल और निगम बस की टक्कर, दो छात्रों की मौत, अन्य घायल

Raichur :  कर्नाटक के रायचूर में स्कूल बस और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 40 छात्र में से दो छात्रों की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल हो गये. घायल छात्रों में तीन के पैर कट गये हैं. वहीं अन्य छात्रों को मामूली चोटें आयी हैं. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त हुई थी कि स्कूल बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था.

 परिजनों ने शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला बाहर 

इधर हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. स्कूल बस में टक्कर मारने के बाद सरकारी बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस के अनुसार,  केएसआरटीसी बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. वह काफी तेज रफ्तार में बस चला रहा था.

The post कर्नाटक : रायचूर में स्कूल और निगम बस की टक्कर, दो छात्रों की मौत, अन्य घायल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow