लोकसभा : राहुल ने वायनाड में भूस्खलन का मुद्दा उठाया, कहा, प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाये…
NewDelhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन से जुड़ा विषय लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. राहुल ने ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया. उन्होंने सदन में […] The post लोकसभा : राहुल ने वायनाड में भूस्खलन का मुद्दा उठाया, कहा, प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाये… appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन से जुड़ा विषय लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. राहुल ने ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया. उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. राहुल ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया.
Early this morning, Wayanad was hit by several devastating landslides. More than 70 people have been killed. Mundakkai village has been cut off, and the devastating loss of lives and extensive damage is yet to be assessed due to the scale of the tragedy.
Honourable Defence… pic.twitter.com/YDsecrRXrv
— Congress (@INCIndia) July 30, 2024
वायनाड में भीषण भूस्खलन, 70 से अधिक लोग मारे गये
वायनाड से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. राहुल गांधी ने सदन में कहा, आज वायनाड में भीषण भूस्खलन हुआ है. 70 से अधिक लोग मारे गये हैं. किस स्तर का नुकसान हुआ है अभी आकलन करना बाकी है क्योंकि यह आपदा बहुत बड़ी है. उन्होंने यह भी कहा, मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की है. केंद्र सरकार से आग्रह है कि बचाव कार्य एवं चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाये. मुआवजा तत्काल जारी किया जाये और मुआवजे की राशि बढ़ाई जाये.
भूस्खलन के खतरे वाले क्षेत्रों की मैपिंग की तत्काल जरूरत है
कांग्रेस नेता ने सरकार से आग्रह किया कि भूस्खलन के खतरे वाले क्षेत्रों की मैपिंग की तत्काल जरूरत है और इसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाये जायें. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना बनाई जाये. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है, राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गये हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.
The post लोकसभा : राहुल ने वायनाड में भूस्खलन का मुद्दा उठाया, कहा, प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाये… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?