पीएम ने CII सम्मेलन में कहा, आज दुनिया भर के निवेशक भारत आना चाहते हैं, भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनेगा…
हम 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ एक विकसित देश के तौर पर मनायेंगे. NewDelhi : भारत आठ प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हम विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे. मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन जायेगा, हमने वैश्विक महामारी से […] The post पीएम ने CII सम्मेलन में कहा, आज दुनिया भर के निवेशक भारत आना चाहते हैं, भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनेगा… appeared first on lagatar.in.
हम 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ एक विकसित देश के तौर पर मनायेंगे.
NewDelhi : भारत आठ प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हम विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे. मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन जायेगा, हमने वैश्विक महामारी से जूझने के बाद भी भारत को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आज दुनिया भर के निवेशक भारत आने को इच्छुक हैं. यह उद्योग के लिए एक सुनहरा अवसर है और हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए. कहा कि एक गरीब देश के तौर पर हमें आजादी मिली, लेकिन हम 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ एक विकसित देश के तौर पर मनायेंगे.
बजट का आकार तीन गुना होकर 48 लाख करोड़ हो गया है
पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को विज्ञान भवन में आयोजित विकसित भारत की ओर यात्रा…विषय पर आयोजित सीआईआई(CII) के पोस्ट बजट सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे. कहा कि हमारी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में बजट का आकार तीन गुना होकर 48 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पूंजीगत व्यय 10 वर्षों में पांच गुना से अधिक होकर 11.11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.
VIDEO | “The Budget has come recently, I want to present some facts of it. When the last Budget of Manmohan Singh govt came, it was of 16 lakh crore, it has now swelled to 48 lakh crore. Capital expenditure, which is called the most productive medium of resource investment, its… pic.twitter.com/3aTPAekCy3
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) addresses at the inaugural session of CII Post Budget Conference on ‘Journey towards Viksit Bharat’. Here’s what he said.
“During the times of pandemic, we were discussing to get the growth back. I then said that India will… pic.twitter.com/FqeRkq9TT4
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि की है
पीएम ने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि की है. कर (टैक्स) की दरें रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ गयी हैं. कहा कि सरकार जिस गति और स्तर पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है वह अभूतपूर्व है. इस क्रम में पीएम ने कहा कि भारत उच्च वृद्धि और कम मुद्रास्फीति वाला एकमात्र देश है. वैश्विक वृद्धि में इसकी 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
पीएम ने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. हम जीवनयापन सुगम बनाने, कौशल विकास, रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 10 वर्षों में विनिर्माण परिदृश्य बदल गया है. कहा कि हमारा अधिक ध्यान एमएसएमई क्षेत्र पर है, क्योंकि यह रोजगार के करोड़ों अवसर उत्पन्न करता है,
आठ करोड़ लोगों ने मुद्रा ऋण से व्यवसाय शुरू किया है.
पीएम ने बताया कि आज भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं. आठ करोड़ लोगों ने मुद्रा ऋण से अपना व्यवसाय शुरू किया है. हमारी सरकार की नीयत और प्रतिबद्धता साफ है, हम विकसित भारत पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम जल्द ही अपतटीय खनिज ब्लॉक की नीलामी शुरू करेंगे.
.
The post पीएम ने CII सम्मेलन में कहा, आज दुनिया भर के निवेशक भारत आना चाहते हैं, भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनेगा… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?