पीएम मोदी ने राजस्थान को 46,300 करोड़ अधिक की 24 परियोजनाओं की सौगात दी…
Jaipur : प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार को राजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर यहां दादिया में आयोजित एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने ऊर्जा, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा […]
Jaipur : प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार को राजस्थान सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर यहां दादिया में आयोजित एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने ऊर्जा, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले न तो खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं न ही दूसरों को कुछ करने देते हैं. मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति विवाद की नहीं संवाद की है और वह समाधान में विश्वास रखती है. पीएम मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के कार्यान्वयन को लेकर कांग्रेस सरकार की तत्कालीन सरकार पर बरसे. कहा कि ईआरसीपी को कांग्रेस ने कितना लटकाया, यह कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi received a warm welcome during a roadshow in Jaipur, Rajasthan earlier today. pic.twitter.com/z9nsvwrp73
— ANI (@ANI) December 17, 2024
PM Modi to inaugurate, launch projects worth over Rs 46,300 crore in Rajasthan today
Read @ANI Story | https://t.co/pVQD5ItnRe#PMModi #Rajasthan pic.twitter.com/WhZxCE15xI
— ANI Digital (@ani_digital) December 17, 2024
हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था
प्रधानमंत्री ने कहा, जब वे गुजरात के सीएम थे, उस समय उन्होंने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नर्मदा नदी का पानी पहुंचाने के लिए बड़ा अभियान चलाया. आरोप लगाया, कि तब उसे रोकने के लिए भी कांग्रेस और कुछ एनजीओ (गैर सरकारी संगठनों) द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाये गये. मोदी ने कहा, हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था, लेकिन हमारे किसानों को इसका लाभ नहीं मिलता था. कांग्रेस, समाधान के बजाय, राज्यों के बीच जल-विवाद को बढ़ावा देती रही.
भाजपा की सरकार बनते ही पार्वती कालीसिंध चम्बल परियोजना एमपीकेसी लिंक परियोजना पर समझौता हो गया.
पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश व राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही पार्वती कालीसिंध चम्बल परियोजना एमपीकेसी लिंक परियोजना पर समझौता हो गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों को सिंचाई के लिये पानी के साथ-साथ पेयजल भी मिलेगा और इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के विकास में तेजी आयेगी. कहा कि पिछले एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नयी गति, नयी दिशा देने में मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी टीम ने भारी परिश्रम किया है.आज भाजपा की डबल इंजन की सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं
उन्होंने दावा किया, ‘आज देश के लोग कह रहे हैं कि भाजपा सुशासन की गारंटी है. तभी तो एक के बाद एक राज्यों में आज भाजपा को इतना भारी जनसमर्थन मिल रहा है. पीएम मोदी आज खुली छत वाले वाहन में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. उनके साथ वाहन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे.
What's Your Reaction?