मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया : मल्लिकार्जुन खड़गे
NewDelhi : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एटीएम से पैसे निकासी को लेकर फीस बढ़ाने का फैसला लिये जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया है. Our Banks have been unfortunately made […]

NewDelhi : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एटीएम से पैसे निकासी को लेकर फीस बढ़ाने का फैसला लिये जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया है.
Our Banks have been unfortunately made ‘Collection Agents’ by the Modi Govt !
ATM Withdrawal Charges to be costlier.
Modi Govt has extracted at least ₹43,500 Cr due to non-maintenance of Minimum Balance from Savings Accounts & Jan Dhan Accounts combined, between 2018 and… pic.twitter.com/embpzGLm5t
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 29, 2025
खड़गे ने कहा, सरकार आम नागरिकों से पैसे लूट रही है. आरोप लगाया कि 2018 से 2024 के बीच बचत खातों और जनधन खातों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर सरकार(मोदी) ने जनता से लगभग 43,500 करोड़ रुपये वसूले हैं.
खड़गे ने बैंकिंग फीस की लिस्ट शेयर की
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर बैंकों की फीस की लिस्ट शेयर करते हुए कहा कि मोदी सरकार संसद में इस फीस से होने वाली वसूली का डेटा भी साझा नहीं करती. मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, दर्दनाक महंगाई + बेलगाम लूट = वसूली के लिए बीजेपी का मंत्र.
1 मई से एक्स्ट्रा एटीएम ट्रांजैक्शन पर 2 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज : भारतीय रिजर्व बैंक के नोटिस के मुताबिक 1 मई से ग्राहकों को मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर हर ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर 19 रुपये देने होंगे : आरबीआई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 मई से फ्री लिमिट पार हो जाने के बाद ग्राहकों को एटीएम हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए देने होंगे. एटीएम से कैश निकालने के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपए चार्ज देना होगा. यह पहले 17 रुपए था.
इसे भी पढ़ें : मालदा हिंसा मामले में 34 आरोपी गिरफ्तार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रशासन से एक्शन रिपोर्ट तलब की
What's Your Reaction?






