मालदा हिंसा मामले में 34 आरोपी गिरफ्तार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रशासन से एक्शन रिपोर्ट तलब की
Kolkata : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में 27 मार्च को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. खबर है कि इस मामले में 34 उपद्रवी अब तक गिरफ्तार किये गये हैं. घटना के बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, आर्म्ड और रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियां वहां […]

Kolkata : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में 27 मार्च को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. खबर है कि इस मामले में 34 उपद्रवी अब तक गिरफ्तार किये गये हैं. घटना के बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, आर्म्ड और रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियां वहां गश्त लगा रही हैं.
VIDEO | Kolkata: BJP staged protest and blocked roads in Malda demanding West Bengal government’s response on atrocities against Hindus earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8oAGDL4UIw
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2025
মালদহের মোথাবাড়ি সহ পশ্চিমবঙ্গের বিভিন্ন জায়গায় হিন্দুদের ওপর হামলার ঘটনার প্রতিবাদে জেলায় জেলায় বিক্ষোভ কর্মসূচিতে উপস্থিত আছেন বিজেপি নেতৃত্ব এবং কর্মীবৃন্দ। pic.twitter.com/whds6NuZQs
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) March 29, 2025
I have written a letter to the Hon’ble @BengalGovernor requesting him to direct the West Bengal Government to get CAPF deployed in Mothabari; Malda District, on an urgent basis.
The Jihadis are out of control and are plundering, bashing and vandalising in an unabated manner.… pic.twitter.com/Gzxw50NQGM
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) March 27, 2025
Attacks on Hindus in Malda
A group of miscreants are targeting Shops owned by Hindus at Mothabari; Malda District.
The shops are being attacked and vandalised without any sort of provocation from the shop owners. Only those shops which are owned by the Hindus are being… pic.twitter.com/rXaD0mEeWt— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) March 27, 2025
मालदा हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को DM और SP से एक्शन रिपोर्ट तलब की. 3 अप्रैल तक उन्हें रिपोर्ट देने को कहा गया है. कोर्ट ने यह भी कहा कि राज्य को सावधानी से काम करना चाहिए. सरकार हिंसा प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये.
भीड़ ने दुकानों, घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की
रिपोर्ट्स के अनुसार 26 मार्च को मोथाबाड़ी मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी. इसी दौरान वहां से एक जुलूस गुजर रहा था. आरोप है कि कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाये. इसके बाद लोग उग्र हो गये और कई हिंदुओं के घरों, दुकानों को लूटा. गाड़ियों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की. अगले दिन शुक्रवार को हिंदू पक्ष ने हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. जिले के इंग्लिश बाजार थाना इलाके के बांधापुकुर मोड़ पर सड़क जाम कर दी. पुलिस ने भीड़ को जबरन हटाने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गयी. इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया. आंसू गैस के गोले दागे.
लोग हाथ में धार्मिक झंडे लिये हुए थे : स्थानीय लोगों ने बताया कि 27 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग हाथ में धार्मिक झंडे लिये हुए थे. वे नारेबाजी कर रहे. तभी विरोध प्रदर्शन लोग अचानक हिंसा पर उतर आये. दुकानों, घरों में तोड़-फोड़ की, लूटपाट की. सड़कों पर खड़े वाहनों में आग लगा दी.
मालदा पुलिस की लोगों से शांति बनाये रखने की अपील : पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले दागे. मालदा पुलिस ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान नही देने का आग्रह किया है.
हिंदू मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ की गयी है : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मालदा हिंसा पर कहा, बुधवार से मोथाबाड़ी में स्थिति तनावपूर्ण है. कहा कि हिंदू मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ की गयी है. मजूमदार ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की है. गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय से भी संपर्क साधा है. कहा कि हमें शुक्रवार को हिंसा प्रभावित मोथाबाड़ी जाने नहीं दिया गया
ममता बनर्जी सरकार में अराजकता है : विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी मोथाबाड़ी हिंसा को लेकर गवर्नर को पत्र लिखा. आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार में अराजकता है. इसलिए राज्य सरकार मोथाबाड़ी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) तैनात करे.
इसे भी पढ़े : ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर नायडू, नीतीश को चेताया, समर्थन किया तो मुसलमान माफ नहीं करेंगे
What's Your Reaction?






