राहुल गांधी के बयान पर बोले आर्मी चीफ, सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए…

NewDelhi : भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सुरक्षा बलों को राजनीतिक लड़ाई में शामिल करने पर अपनी आपत्ति दर्ज की है. कहा कि सेना का नाम राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. जान लें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों संसद में सेना प्रमुख का जिक्र करते हुए कहा […]

Feb 20, 2025 - 05:30
 0  2
राहुल गांधी के बयान पर बोले आर्मी चीफ, सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए…

NewDelhi : भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सुरक्षा बलों को राजनीतिक लड़ाई में शामिल करने पर अपनी आपत्ति दर्ज की है. कहा कि सेना का नाम राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. जान लें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों संसद में सेना प्रमुख का जिक्र करते हुए कहा था कि लद्दाख सेक्टर में चीनी घुसपैठ हुई है. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके बयान का खंडन कर दिया था.

राहुल ने सेना प्रमुख के बयान को लेकर झूठे आरोप लगाये

श्री सिंह ने कहा था कि राहुल ने सेना प्रमुख के बयान को लेकर झूठे आरोप लगाये. राहुल गांधी द्वारा सेना प्रमुख के लिए कहे गये शब्द कभी भी उनके द्वारा नहीं कहे गये थे. राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह खेद की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैर-जिम्मेदाराना राजनीति में लिप्त हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका राजनीतिक जवाब दिया है

जनरल उपेंद्र द्विवेदी न्यूज एजेंसी एएनआई पर स्मिता प्रकाश के पॉडकास्टपर इस संबंध में कहा, मुझे लगता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसका राजनीतिक जवाब दिया है. रक्षा मंत्रालय ने पूरा विवरण दिया है. सेना प्रमुख ने कहा, हमें प्रयास करना चाहिए कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए.

सीमा पार से हमें कहा जाता था, दिल्ली से  आपका हुक्म आएगा

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, पहले सीमा पार से हमें कहा जाता था कि साथी आपका हुक्म तो दिल्ली से आयेगा, हम तो यहीं से फायर कर देंगे.  उपेंद्र द्विवेदी महिलाओं को सेना में शामिल करने के हिमायती रहे हैं. उन्होंने महिलाओं को देवी काली की तरह सेना में शामिल करने को लेकर फिर बयान दिया. इस  क्रम में  उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का भी जिक्र किया.

भारतीय सेना ने किसी विवादित क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है

अपनी पिछली टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कि भारत-चीन सीमा के आसपास के इलाके को चीन या भारत द्वारा छेड़छाड़ किया गया है, जनरल द्विवेदी ने जवाब दिया. भारतीय सेना ने किसी विवादित क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है. वरन् इसके बजाय वह कंफर्टेबल और दृढ़ हो गयी है. 2007 या उससे पहले 2001 में जाते हैं तो उस समय आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस) इस क्षेत्र को नियंत्रित करती थी, वहां भारतीय सेना नहीं थी, लेकिन समय के साथ हम आगे बढ़ गये हैं, इसी तरह चीन भी आगे बढ़ा है.

चीन के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा, हमने एक-दूसरे के साथ बातचीत को बढ़ावा दिया है ताकि जो भी मसले हैं, उन्हें सुलझाया जा सके. कहा कि मैंने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के सभी कोर कमांडर लेवल को शक्ति दी है कि वह यह सुनिश्चित करें कि जो मुद्दा उनके स्तर पर सुलझ सकता है, सुलझा लें.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow