भाजपा ने कहा, कांग्रेस देश के टुकड़े करने वालों के साथ…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Lagatar Desk जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है. जम्मू में एक सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में यदि […] The post भाजपा ने कहा, कांग्रेस देश के टुकड़े करने वालों के साथ…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
Lagatar Desk
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है. जम्मू में एक सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में यदि कांग्रेस की 20 सीटें और आ गयी होती तो ये सारे के सारे लोग जेल में होते. उन्होंने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे में कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता नजर आती है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खड़गे चुनाव हारने के बाद भी भारत की जनता का अपमान करते हैं : अनुराग ठाकुर ने कहा, खड़गे चुनाव हारने के बाद भी भारत के लोकतंत्र और भारत की जनता का अपमान करते हैं. इसके अलावा विदेश में जाकर राहुल गांधी भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. राहुल गांधी देश के टुकड़े करने वाले लोगों के साथ नजर आते हैं. भारतीय जनता पार्टी देश के टुकड़े करने वालों को जड़ से खत्म करने का काम करती है. कांग्रेस की तानाशाही वाली मानसिकता नहीं चलेगी. इसे देश स्वीकार नहीं करता है. इसके अलावा उन्होंने भारत विरोधी सांसद इल्हान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात को देश विरोधी बताया. उन्होंने आगे कहा, जो ताकतें देश के खिलाफ चलती थीं राहुल गांधी उनके साथ चलते हैं. वह भारत विरोधी इल्हान उमर के साथ मुलाकात करते हैं. वहां कौन सा झंडा था.
कांग्रेस पार्टी क्यों आरक्षण को खत्म करना चाहती है : अनुराग ठाकुर ने कहा, यह लोग क्यों पाक अधिकृत कश्मीर से आये लोगों के और भारतीय समुदाय के हक छीनना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी क्यों आरक्षण को खत्म करना चाहती है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य में चुनावों के बीच कश्मीर के अनंतनाग में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनावों में 400 सीटों का दावा करने वाले लोग 246 सीटों पर आ गये. यदि कांग्रेस पार्टी की 20 सीटें और आ गयी होती तो ये सभी लोग आज जेल में होते. ये लोग जेल में ही रहने लायक हैं. भारतीय जनता पार्टी भाषण बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत ही ज्यादा फर्क है.
एनएसए अजीत डोभाल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले : रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के कोंस्टैंटिनोव्स्की पैलेस में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. खबरों के अनुसार बातचीत के क्रम में पुतिन ने भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के विकास पर चर्चा की. इस क्रम में द्विपक्षीय संबंधों में सुरक्षा मुद्दों के महत्व पर जोर दिया. साथ ही पुतिन ने इस क्षेत्र में संवाद बनाये रखने के लिए भारत का धन्यवाद दिया. सूत्रों के अनुसार यूक्रेन विवाद के समाधान के लिए नये सिरे से जारी प्रयासों के बीच भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. मुलाकात ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-साउथ अफ्रीका) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन के दौरान हुई. है.
जानकारी के अनुसार पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अगले माह रूस के कजान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस आने का निमंत्रण दिया. रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान 22 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी बात कही. रूसी मीडिया ने पुतिन के हवाले से कहा कि हम अपने अच्छे दोस्त पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं
हैरिस के साथ अब और प्रेसिडेंशियल डिबेट नहीं, ट्रंप का ऐलान : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ अब किसी अन्य प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे. एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि उन्होंने मंगलवार रात को फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित बहस जीती है. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने हैरिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने फॉक्स न्यूज, एनबीसी न्यूज और सीबीएस न्यूज की तरफ से बहस के निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया. वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मतदाताओं के प्रति हमारा यह दायित्व है कि हम एक और बहस करें. हैरिस की प्रचार टीम ने भी पहली बहस में जीत का दावा किया है. टीम की ओर से पहले जारी एक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति हैरिस ने अमेरिकी लोगों के लिए महत्वपूर्ण हर मुद्दे को लेकर मंच पर अपनी पकड़ बनाये रखी. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बहस देखने वालों के सीएनएन सर्वे से पता चला है कि 63 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत थे कि हैरिस ने फिलाडेल्फिया बहस में बेहतर प्रदर्शन किया. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, पैनल में शामिल 12 मतदाताओं ने सोचा कि हैरिस ने बहस जीती, जबकि पांच का मानना था कि ट्रंप जीते.
रुद्रप्रयाग में गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन वाले पोस्टर को लेकर रावत ने भाजपा पर तंज कसा : रुद्रप्रयाग में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्या मुसलमानों व फैरी वालों के गांव में एंट्री बैन को लेकर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है. विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सरकार पर तंज कसते हुए इसे भाजपा की कायराना हरकत करार दिया है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह भाजपा की कायराना हरकत थी. कायरों में स्थितियों को झेलने का साहस नहीं होता है. जैसी ही मीडिया में ये समाचार आये तो भाजपा ने पोस्टर हटा लिये. यह जो कुछ उन्होंने किया है वह भाजपा की सोची सुनियोजित और घृणा फैलाने की कायराना हरकत थी. उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि भाजपा के पास बताने को कुछ नहीं है. इनके पास बताने को कुछ होता तो ये विकास के मुद्दे, जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव में जाते.
पश्चिम बंगाल पीड़िता को जल्द न्याय मिलना चाहिए : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद बढ़ते विरोध की वजह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. उनकी इस पेशकश पर बयान देते हुए कांग्रेस सचिव आलोक शर्मा ने कहा,ममता बनर्जी ने किस वजह से यह बात कही है, यह वो ही बता सकती हैं. उन्होंने कहा, “जिस तरह से बंगाल में घटनाक्रम हुआ है उसकी जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई एक महीने से वहां पर जांच कर रही है कि क्या-क्या कार्रवाई हुई है? सीबीआई जल्द से जल्द फास्ट एक्शन ले ताकि पीड़िता (जो इस दुनिया में नहीं है) को न्याय मिले और दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिले, उन्हें फांसी मिले.” उन्होंने आप के हरियाणा में चुनाव लड़ने पर टिप्पणी करते हुए कहा, देश में लोकतंत्र है. लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने और प्रचार करने का हक है. कोई भी आये, चाहे मायावती आयें, केजरीवाल आयें, चाहे कोई आए हरियाणा की जनता ने एक नैरेटिव तय कर दिया है, इस बार बीजेपी का जाना तय है और कांग्रेस की सरकार का आना तय है.
केजरीवाल को जमानत पर बोले सिसोदिया, सीबीआई भाजपा का पिंजरे में बंद तोता : दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी. राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में कभी नंबर दो रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस फैसले को “भाजपा के मुंह पर तमाचा” बताते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने साफ कहा है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) केंद्र सरकार के लिए पिंजरे में बंद तोते की तरह काम कर रहा है. खबर है कि सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल आज ही जेल से बाहर आ जायेंगे. इसके बाद वह आम लोगों से संवाद करेंगे. मनीष सिसोदिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, भगवान राम और हनुमान जी की कृपा और देश के संविधान का कवच ये तीनों जब तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं, तब तक उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, दिल्लीवासियों, पार्टी नेताओं और हम सबके लिए यह बहुत ही राहत की बात है कि अरविंद केजरीवाल अब जेल में नहीं रहेंगे. आप नेता ने कहा कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उसने एजेंसियों को पिंजरे में बंद तोता बना रखा है.
आप को लड्डू बांटने की इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए : सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गयी है. इसके बाद से दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) को लड्डू बांटने की इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. जिस आधार पर अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है. वह केस की मेरिट पर नहीं है. केजरीवाल को जमानत इसलिए दी गयी है कि जेल अपने आप में अपवाद माना जाता है और बेल एक नियम, जजों का यह कहना था. जजों का यह भी कहना था कि सभी की सिविल लिबर्टीज जरूरी हैं. इस केस में जल्द ही सुनवाई होगी. केजरीवाल को जमानत देने के दौरान कोर्ट ने सख्त शर्त भी रखी है. वहीं, शर्तें हैं जो ईडी मामले में रखी गयी थीं. शर्तों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के ऑफिस में नहीं जा सकते हैं. इस केस के संबंध में कोई बयान नहीं दे सकते हैं. किसी गवाह को प्रभावित नहीं कर सकते हैं. शाजिया इल्मी ने कहा कि इतनी सख्त शर्तों के बावजूद समझ में नहीं आता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैसे अपना कार्यभार संभालेंगे. दिल्ली और यहां की जनता को वह कैसे लीड करेंगे. केजरीवाल से जुड़े केस में जल्द ही सुनवाई होगी. इसलिए, लड्डू बांटने और जश्न मनाने में आम आदमी पार्टी को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.
पूर्व विधायक अनंत सिंह का नाम लिए बिना तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह का नाम लिये बिना उनके जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में एके-47 रखवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था, तीन से चार दिन पूर्व उसी से मिलने मुख्यमंत्री उसके घर गये थे. उन्होंने सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है? तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते हैं. सीएम की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते है. कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी एवं कई अन्य जघन्य मामलों में वांछित अपराधी चंद दिन पूर्व सीएम आवास में मुख्यमंत्री से घंटों मिलकर आये है. इससे पूर्व शराब माफिया भी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले थे. जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में एके-47 रखवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था, तीन से चार दिन पूर्व उसी से मिलने सीएम उसके घर गये थे.
सुमित अंतिल ने अपना दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण पीएम मोदी को समर्पित किया : भारत के दो बार के विश्व चैंपियन और पैरालंपिक पदक विजेता सुमित अंतिल ने पेरिस पैरा खेलों में अपना लगातार दूसरा स्वर्ण पदक हासिल करते हुए इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया. इससे टोक्यो पैरालंपिक में जीत के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से किया वादा पूरा किया. सुमित ने लगातार पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट बनकर इतिहास रच दिया, उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक ऍफ़64 स्पर्धा में सनसनीखेज पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ पीला पदक जीता. 26 वर्षीय भारतीय पैरा-एथलीट ने स्टेड डी फ्रांस में 70.59 मीटर के नए पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ यह उपलब्धि हासिल की. अविश्वसनीय रूप से, सुमित ने टोक्यो 2020 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बनाए गए पिछले पैरालंपिक रिकॉर्ड को तीन बार तोड़ा. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपने आवास पर भारत के अग्रणी पैरालिंपियनों से मुलाकात की और उन्हें पेरिस खेलों में 29 पदकों के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के लिए बधाई दी. पीएम मोदी से बात करते हुए सुमित ने तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को याद किया, जिसके दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे खेलों में दो और स्वर्ण पदक लाने का वादा करने को कहा था. सुमित ने पीएम से कहा, “यह मेरा लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है.
The post भाजपा ने कहा, कांग्रेस देश के टुकड़े करने वालों के साथ…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?