राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोपी बिभव कुमार गिरफ्तार
New Delhi : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में हुई मारपीट के मामले में बड़ी खबर आयी है. दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले गयी है. पुलिस बिभव को लेकर […]
New Delhi : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में हुई मारपीट के मामले में बड़ी खबर आयी है. दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले गयी है. पुलिस बिभव को लेकर अस्पताल ले जायेगी और मेडिकल करायेगी. इससे पूर्व दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि बिभव मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं.नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सूत्रों के अनुसार बिभव कुमार ने अपनी शिकायत के संबंध में दिल्ली पुलिस को एक मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस पुलिस ने ट्रैक कर लिया था. जान लें कि पुलिस की कई टीमें लगातार बिभव की तलाश कर रही थी.
Delhi Police arrests Bibhav Kumar, former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case pic.twitter.com/nVHFwT8MIf
— ANI (@ANI) May 18, 2024
#WATCH | Delhi: Advocate Karan Sharma representing Bibhav Kumar says, “We’ve not received any information from the police yet. We’ve sent them an e-mail that we will cooperate in the investigation.”
Delhi Police arrested Bibhav Kumar, former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, in… pic.twitter.com/1Rv24FFyaV
— ANI (@ANI) May 18, 2024
स्वाति मालीवाल शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराया
स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना 13 मई को घटी थी. स्वाति ने अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर गंभीर आरोप(मारपीट-बदसलूकी) लगाये थे. बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाते हुए शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. अपने बयान में स्वाति मालीवाल ने बिभव पर गंभीर आरोप लगाये. केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस बिभव को लगातार तलाश रही थी.
What's Your Reaction?