कोलकाता : पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, संजय रॉय सहित सात लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट जारी

कोलकाता के जूनियर डॉक्टर लगातार 16वें दिन हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, हम विरोध करते रहेंगे. Kolkata : आरजी कर अस्पताल में हुए प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के सिलसिले में संजय रॉय , पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित सात लोगों पर पॉलीग्राफ परीक्षण शनिवार […] The post कोलकाता : पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, संजय रॉय सहित सात लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट जारी appeared first on lagatar.in.

Aug 24, 2024 - 17:30
 0  2
कोलकाता : पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, संजय रॉय सहित सात लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट जारी

कोलकाता के जूनियर डॉक्टर लगातार 16वें दिन हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, हम विरोध करते रहेंगे.

Kolkata : आरजी कर अस्पताल में हुए प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के सिलसिले में संजय रॉय , पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित सात लोगों पर पॉलीग्राफ परीक्षण शनिवार को CBI द्वारा शुरू किये जाने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट उस जेल में ही किया जा रहा है, जहां वह बंद है.

पॉलीग्राफ विशेषज्ञों का एक दल कोलकाता पहुंचा 

पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार चिकित्सकों और एक नागरिक स्वयंसेवक समेत छह अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट एजेंसी के कार्यालय में किया जा रहै है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से पॉलीग्राफ विशेषज्ञों का एक दल कोलकाता पहुंच गया है. . पॉलीग्राफ टेस्ट से सीबीआई आरोपियों के बयानों को सत्यापित करना जाहती है.

सीबीआई के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट (जैसे पीड़िता के शरीर से लिए गए डीएनए, वेजाइनल स्वैब, पीएम ब्लड) उन्हें स्पष्ट रूप से घटना से जोड़ने में विफल साबित हो रही हैं. सीबीआई को यह जानना है कि क्या किसी भी प्रकार से सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गयी थी या आरोपी किसी षड्यंत्र का हिस्सा थे.

अदालत ने  सीबीआई को पॉलीग्राफ परीक्षण करने की अनुमति दी थी

बता दें कि शहर की एक अदालत ने शुक्रवार को सीबीआई को आरजी कर बलात्कार और हत्या के सिलसिले में सात लोगों पर पॉलीग्राफ परीक्षण करने की अनुमति दे दी थी. मुख्य संदिग्ध संजय रॉय , पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, चार जूनियर डॉक्टर और एक नागरिक स्वयंसेवक का पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दी थी. बता दें कि संजय रॉय ने सियालदाह के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभाजीत रक्षित के समक्ष अपनी सहमति दी था, कहा कि उन्हें उम्मीद है कि परीक्षण से वह बेगुनाह साबित होगा.

पीड़ित परिवार ने कहा, उन्हें CBI जांच पर पूरा भरोसा  

उधर कोलकाता रेप-मर्डर केस के पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें CBI जांच पर पूरा भरोसा है. आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की थी. आशंका जताई कि राज्य प्रशासन किसी को बचाने की कोशिश में जुटा है. परिवार के अनुसार इतने गंभीर अपराध को एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता. एक साक्षात्कार के दौरान पिता ने कहा कि घटना के 14 दिन बीत चुके हैं. लेकिन CBI ने अभी तक केस को सुलझाया नहीं है. आग्रह किया कि CBI टीम तेजी से काम करे.

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार 9वें दिन पूछताछ की गयी 

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार 9वें दिन पूछताछ की गयी है. खबरों के अनुसार CBI घोष से अब तक 100 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. घोष के जवाब से CBI संतुष्ट नहीं है. एक बात और कि कोलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का मामला CBI को हैंडओवर करने क कहा है. SIT ने केस से जुड़े सभी दस्तावेज CBI के हवाले कर दिये हैं. कोलकाता के जूनियर डॉक्टर लगातार 16वें दिन हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, हम विरोध करते रहेंगे.

The post कोलकाता : पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, संजय रॉय सहित सात लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow