मुंबई : शरद पवार बदलापुर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, कहा, देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई

Mumbai : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार शनिवार को बदलापुर स्कूल यौन शोषण की घटना के  विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. श्री पवार ने लोगों को शपथ दिलाई. एक जनसभा को भी संबोधित किया. कहा कि हम यहां एक दुखद और चिंताजनक घटना के विरोध में जमा हुए हैं. शरद […] The post मुंबई : शरद पवार बदलापुर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, कहा, देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई appeared first on lagatar.in.

Aug 24, 2024 - 17:30
 0  2
मुंबई : शरद पवार बदलापुर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए,  कहा, देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई

Mumbai : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार शनिवार को बदलापुर स्कूल यौन शोषण की घटना के  विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. श्री पवार ने लोगों को शपथ दिलाई. एक जनसभा को भी संबोधित किया. कहा कि हम यहां एक दुखद और चिंताजनक घटना के विरोध में जमा हुए हैं. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें सुनने को न मिलें.

 

सरकार यह भूल गयी है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी जिम्मेदारी है

शरद पवार ने कहा कि बदलापुर के एक स्कूल में केजी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है. पवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह भूल गयी है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी जिम्मेदारी है. पुणे में मौन प्रदर्शन में शामिल हुए पवार ने कहा कि यदि सरकार सोचती है कि विपक्ष बदलापुर की घटना पर राजनीति कर रहा है तो वह असंवेदनशील है. राकांपा (एसपी) प्रमुख पवार ने कहा, बदलापुर की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है. राकांपा (एसपी) विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) का एक घटक दल है, जिसमें कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल है.

सरकार संवेदनहीन है. क्या ऐसी घटना का विरोध करना गलत है :  सुप्रिया सुले 

शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की भूमि पर ऐसी घटना हुई है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे. पुणे रेलवे स्टेशन पर हो रहे मौन प्रदर्शन में पवार, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस नेताओं के साथ बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं. सुले ने कहा कि राज्य में बदलापुर यौन शोषण मामले जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ”सरकार संवेदनहीन है. क्या ऐसी घटना का विरोध करना गलत है? पुणे में मादक पदार्थ मामले का आरोपी हिरासत से बच रहा है, खून के सैंपल बदले जा रहे हैं (पोर्श दुर्घटना मामला), कोयटा गैंग सक्रिय है.  अगर सरकार लोगों को सुरक्षा देने में असमर्थ है, तो हम लोग हर स्कूल में जाकर लोगों से बात करेंगे और अपनी बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे. कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं दी जाती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

भाजपा का महाविकास आघाडी  के खिलाफ मौन प्रदर्शन  

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी यहां महाविकास आघाडी (एमवीए) के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर शहर में प्रदर्शन किया. भाजपा की पुणे इकाई के अध्यक्ष धीरज घाटे ने कहा, उच्च न्यायालय के आदेश ने बदलापुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में महाराष्ट्र बंद करने के एमवीए के आह्वान को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा एमवीए के पाखंड को उजागर करने के लिए प्रदर्शन कर रही है.

  बदलापुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण  : बावनकुले  

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने बदलापुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा, महाराष्ट्र भर में जागरूकता आंदोलन चल रहा है. बदलापुर की यह घटना राजनीति का विषय नहीं होनी चाहिए. शिंदे सरकार से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाये. बावनकुले ने यह भी कहा कि विपक्ष को इस घटना को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए.

याद दिलाया कि MVA के शासनकाल में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन सरकार को हमने उन घटनाओं के समय साथ दिया था. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, कोर्ट ने भी महाराष्ट्र सरकार को फटकारा है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. सरकार पूरी तरह से फेल है.

The post मुंबई : शरद पवार बदलापुर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, कहा, देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow