केरल हाईकोर्ट ने कहा, वायनाड में भूस्खलन मानवीय उदासीनता, लालच का उदाहरण… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में  

Lagatar Desk : केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की मौत मनुष्य की उदासीनता और लालच के प्रति प्रकृति की प्रतिक्रिया का एक और उदाहरण है. अदालत ने कहा कि चेतावनी के संकेत बहुत पहले ही दिखाई दे गये थे लेकिन हमने […] The post केरल हाईकोर्ट ने कहा, वायनाड में भूस्खलन मानवीय उदासीनता, लालच का उदाहरण… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में   appeared first on lagatar.in.

Aug 24, 2024 - 17:30
 0  2
केरल हाईकोर्ट ने कहा, वायनाड में भूस्खलन मानवीय उदासीनता, लालच का उदाहरण… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में  

Lagatar Desk :

केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की मौत मनुष्य की उदासीनता और लालच के प्रति प्रकृति की प्रतिक्रिया का एक और उदाहरण है. अदालत ने कहा कि चेतावनी के संकेत बहुत पहले ही दिखाई दे गये थे लेकिन हमने उन्हें विकास के उस एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए नजरअंदाज करने का विकल्प चुना जो संभवतया हमारे राज्य को आर्थिक समृद्धि के उच्च मार्ग पर ले जायेंगे. अदालत ने कहा कि 2018 और 2019 में प्राकृतिक आपदाओं, लगभग दो वर्षों तक वैश्विक महामारी और हालिया भूस्खलनों ने दर्शाया है कि हमारे तरीकों में त्रुटि है.

 केरल उच्च न्यायालय  स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की

न्यायमूर्ति ए के जयशंकरन नांबियार और न्यायमूर्ति श्याम कुमार वी एम की पीठ ने 30 जुलाई को हुए भूस्खलनों के बाद अदालत द्वारा स्वत: संज्ञान लिये मामले संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘अगर हम अपने तरीकों में सुधार नहीं करते हैं और इस समस्या से निपटने के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाते हैं, तो शायद बहुत देर हो जायेगी. भूस्खलन की कई घटनाओं से वायनाड के तीन गांव पूरी तरह नष्ट हो गये और 119 लोग अब भी लापता हैं. पीठ ने 23 अगस्त के अपने आदेश में कहा कि अदालत ने केरल में सतत विकास के लिए राज्य सरकार को अपनी वर्तमान धारणाओं पर आत्मनिरीक्षण करने और उसके संबंध में अपनी नीति पर फिर से विचार करने के लिए राजी करने के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की.

पीठ ने केंद्र और केरल सरकार को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया

पीठ ने कहा कि अदालत प्राकृतिक संसाधनों के दोहन, पर्यावरण, वनों और वन्यजीवों के संरक्षण, प्राकृतिक आपदाओं की रोकथाम, प्रबंधन और शमन और सतत विकास लक्ष्यों के संबंध में राज्य की मौजूदा नीतियों की समीक्षा करेगी. अदालत ने निर्देश दिया कि राज्य पर्यावरण पर प्रभाव के आकलन का आवश्यक अध्ययन करेगा और संबंधित इलाके के व्यक्तियों या निवासियों के विचारों को जानने के लिए पर्याप्त जनसभाएं करेगा. पीठ ने केंद्र और केरल सरकार को हलफनामा दाखिल कर यह स्पष्ट करने का भी निर्देश दिया है कि इन आपदाओं से निपटने के लिए क्या कदम उठाये गये हैं और क्या राज्य में हुई प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर वे आपदा प्रबंधन अधिनियम (डीएमए) 2005 के तहत अनिवार्य विषय विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखते हैं. अदालत ने उन्हें हलफनामे दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है.

नेपाल में बस दुर्घटना में मारे गये 27 लोगों का पोस्टमार्टम जारी :  नेपाल में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 27 भारतीय तीर्थयात्रियों का पोस्टमार्टम शनिवार को बागमती प्रांत के एक अस्पताल में किया जा रहा है.  इसके बाद शव महाराष्ट्र ले जाये जायेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गयी, जिससे कम के कम 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये. ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र से थे और नेपाल की 10 दिवसीय यात्रा पर आये थे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने बताया कि बागमती प्रांत के चितवन जिले में भरतपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

  एमवीए के बंद को पटरी से उतारने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका :  शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर यौन उत्पीड़न घटना के खिलाफ महाविकास आघाडी (एमवीए) द्वारा आहूत बंद को रोकने के लिए अपने पसंदीदा याचिकाकर्ता से अदालत का रुख करने को कहा.  राउत ने संवाददाताओं से कहा कि एमवीए के घटक दलों द्वारा बुलाया गया बंद शत-प्रतिशत सफल होने वाला था, जो महायुति गठबंधन सरकार के लिए सकारात्मक संकेत नहीं होता.  बंबई उच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों या व्यक्तियों को 24 अगस्त या आगे की किसी तारीख पर प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद का आह्वान करने से शुक्रवार को रोक दिया और कहा कि इस तरह के विरोध-प्रदर्शन के कारण जनजीवन प्रभावित होगा.

  इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार :  मंगलुरु में 20 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी और महिला की दोस्ती सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर हुई थी. उडुपी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना शुक्रवार करीब शाम सात बजे की है जब आरोपी अल्ताफ ने इंस्टाग्राम पर मित्र बनी युवती को एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया और फिर उसने अपने साथी जेवियर रिचर्ड के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया.  उन्होंने बताया कि अल्ताफ और उसका साथी रिचर्ड युवती को अपने साथ अज्ञात सुनसान स्थान पर ले गये जहां उन्होंने शराब और बीयर में मादक पदार्थ मिलाकर उसे जबरन युवती को पिलाया और फिर अल्ताफ ने युवती से दुष्कर्म किया. पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अल्ताफ और उसके साथी रिचर्ड को गिरफ्तार कर लिया.

मुंबई में बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत  :  महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सांताक्रूज़ में 59 मिमी बारिश हुई, जबकि कोलाबा वेधशाला ने 14 मिमी बारिश दर्ज की. सांताक्रूज और कोलाबा वेधशालाएं महाराष्ट्र के उपनगरों और द्वीप शहर के लिए बारिश दर्ज करती हैं.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने और तापमान तथा आर्द्रता का स्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. रत्नागिरी जिले के हरनाई और पालघर जिले के दहानू में सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में क्रमशः 116 मिमी और 143 मिमी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया था कि महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर जिले सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.

जर्मनी में उत्सव के दौरान हमले में तीन लोगों की मौत  :    जर्मनी के सोलिंगन शहर में एक उत्सव के दौरान शुक्रवार देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी और कम से कम पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.  प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी.  पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने रात साढ़े नौ बजे के तुरंत बाद उसे सूचित किया कि एक अज्ञात अपराधी ने फ्रोंहोफ चौराहे पर चाकू से अंधाधुंध हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है.  उसने बताया कि हमलावर फरार है और पुलिस के पास उसके बारे में अभी बहुत कम जानकारी है.  पुलिस के अनुसार, इस हमले को संभवत: केवल एक व्यक्ति ने अंजाम दिया.  नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया राज्य के गृहमंत्री रेउल ने कहा, ‘हममें से कोई नहीं जानता कि हमला क्यों किया गया.  उन्होंने कहा, मैं अभी हमले के मकसद के बारे में कुछ नहीं कह सकता और यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कौन था.

सिद्धरमैया की जगह लेने कांग्रेस में चल रहा है म्यूजिकल चेयर का खेल:  कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पद से हटाने को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में चर्चा चल रही है. इस शीर्ष पद के लिए उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों के बीच म्यूजिकल चेयर (जादुई कुर्सी) के लिए दौड़ चल रही है.  भाजपा नेता की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आयी है, जिनमें दावा किया गया है कि कांग्रेस ने सिद्धरमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के बाद भविष्य की रणनीति के मद्देनजर कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना पर चर्चा की है. अशोक ने एक सवाल के जवाब में कहा, हमने कभी नहीं कहा कि हम इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. हमने किसी भी विधायक से संपर्क नहीं किया है और न ही उनसे मिले हैं.

  थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की : सेना ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. जनरल द्विवेदी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बयान में कहा गया, सेना प्रमुख ने पूर्वी सेना कमांडर के साथ सीमा पर सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इसमें कहा गया कि जनरल द्विवेदी ने क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने की दिशा में किये जा रहे भारतीय सेना और असम राइफल्स के प्रयासों की सराहना की.’उन्होंने सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ भी बातचीत की और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की. साथ ही उनसे शांति की दिशा में योगदान देने और समुदायों के बीच मित्रता फैलाने में भूमिका निभाते रहने का आग्रह किया. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य की वर्तमान स्थिति से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को राज्य सचिवालय में जनरल द्विवेदी के साथ बैठक की थी.

दहेज हत्या के मामले में पति और सास को उम्रकैद की सजा  :  बरेली जिले की एक अदालत ने दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या के आरोपी उसके पति और सास को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ 15-15 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) अनूप कोहारवाला ने शनिवार को बताया कि अपर जिला सत्र न्यायाधीश, चतुर्थ (एडीजे-4) अभय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को दहेज हत्या में पति और सास को दोषी करार देते हुए उम्रकैद के साथ-साथ 15-15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.   बरेली शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के प्रमोद कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका उर्फ पिंकी की शादी फतेहगंज-पश्चिम के गांव चनेटा निवासी दर्शन सिंह के साथ की थी. प्रमोद ने यह भी आरोप लगाया था दर्शन सिंह और उसकी मां कमलेश दो लाख रुपये और फ्रिज की मांग को लेकर प्रियंका को प्रताड़ित करते थे. उन्होंनशिकायत में कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर छह फरवरी, 2021 को प्रियंका की हत्या कर दी गयी.

The post केरल हाईकोर्ट ने कहा, वायनाड में भूस्खलन मानवीय उदासीनता, लालच का उदाहरण… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow