पुणे में निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर AW 139 दुर्घटनाग्रस्त
Mumbai : महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर AW 139 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर पर सवार पायलट समेत चार लोगों के घायल होने की खबर है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. हेलिकॉप्टर मुंबई के जुहू […] The post पुणे में निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर AW 139 दुर्घटनाग्रस्त appeared first on lagatar.in.
Mumbai : महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर AW 139 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर पर सवार पायलट समेत चार लोगों के घायल होने की खबर है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. हेलिकॉप्टर मुंबई के जुहू से हैदराबाद जा रहा था.
VIDEO | Maharashtra: A helicopter crashes in the Paud area of Pune district. More details awaited.
(Source- Third Party) pic.twitter.com/T6teTURaYx
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2024
पुणे रूरल पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने बताया कि यह हेलिकॉप्टर मुंबई की ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प कंपनी का था. आशंका है कि हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ. हादसे का कारण भारी बारिश को भी माना जा रहा है. हेलिकॉप्टर को कैप्टन आनंद उड़ा रहे थे, तीन पैसेंजर्स की पहचान धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम के रूप में की गयी है.
The post पुणे में निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर AW 139 दुर्घटनाग्रस्त appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?