मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिराया गया
Rudraprayag : भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से मरम्मत के लिए गौचर ले जाये जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार सुबह केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा दिया गया. रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के बाद मरम्मत के लिए ले जाये जा रहे जिस हेलीकॉप्टर को […] The post मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिराया गया appeared first on lagatar.in.
Rudraprayag : भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से मरम्मत के लिए गौचर ले जाये जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार सुबह केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा दिया गया. रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के बाद मरम्मत के लिए ले जाये जा रहे जिस हेलीकॉप्टर को पहाड़ियों में गिरा दिया गया, उस पर कोई सवार नहीं था, जिस कारण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गये इस घटना का वीडियो भी सामने आया है
Indian Air Force tweets, “An IAF Mi-17 V5, while airlifting damaged Kestrel civil helicopter in Uttarakhand today, had to jettison the load due to flight safety reasons. The crew safely released the load over an unpopulated area, ensuring no damage to life or property. An enquiry… https://t.co/KyXzecudMN pic.twitter.com/gNhBiszwvW
— ANI (@ANI) August 31, 2024
एमआई-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया
चौबे के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था. एक तकनीकी खराबी आने के कारण 24 मई को केदारनाथ में आपातकालीन स्थिति में उतरने के बाद से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. हेलीकॉप्टर ने 24 मई को आपात लैंडिंग की थी और उसमें सवार तीर्थयात्री समेत सभी सात लोग बच गये थे. इसे एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा शनिवार सुबह मरम्मत के लिए गौचर ले जाया जा रहा था, तभी लिंचोली के ऊपर एमआई-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया.
पायलट ने खराब हेलीकॉप्टर एक खाली स्थान पर गिरा दिया
चौबे ने बताया कि खतरे को भांपते हुए एमआई-17 के पायलट ने खराब हेलीकॉप्टर को एक खाली स्थान पर गिरा दिया, ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में कोई हताहत न हो. जिस हेलीकॉप्टर को गिराया गया, उसमें कोई यात्री या सामान नहीं था. अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एक बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. दल स्थिति का आकलन कर रहा है. प्राधिकारियों ने लोगों से हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में कोई अफवाह न फैलाने की अपील की है.
The post मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिराया गया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?