बांग्लादेश सांसद हत्याकांड : कसाई गिरफ्तार, शव के टुकड़े कहां फेंके, हो रही है पूछताछ

 Kolkata :  पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में संलिप्तता के आरोप में राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने दावा किया कि पेशे से कसाई इस व्यक्ति ने पूछताछ […]

May 24, 2024 - 17:30
 0  5
बांग्लादेश सांसद हत्याकांड : कसाई गिरफ्तार, शव के टुकड़े कहां फेंके, हो रही है पूछताछ
बांग्लादेश सांसद हत्याकांड : कसाई गिरफ्तार, शव के टुकड़े कहां फेंके, हो रही है पूछताछ

 Kolkata :  पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में संलिप्तता के आरोप में राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने दावा किया कि पेशे से कसाई इस व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने शव के टुकड़े करने में अन्य आरोपियों की मदद की थी और इसके बाद अंगों को अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया.                                                                                       नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल पुलिस ने बुधवार को बांग्लादेश के सांसद अनार की हत्या की पुष्टि की थी

कोलकाता से 13 मई को लापता होने के बाद बंगाल पुलिस ने बुधवार को बांग्लादेश के झिनाइदाह-4 क्षेत्र से अवामी लीग के सांसद अनार की हत्या की पुष्टि की थी. अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को भांगर इलाके में ले गयी, जहां शरीर के कटे हुए हिस्सों को प्लास्टिक की थैलियों में डालकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है और पेशे से कसाई है.

कसाई ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था

कसाई ने  अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और अपनी असली पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था. उन्होंने कहा, अनार की हत्या की साजिश के तहत कसाई को कुछ महीने पहले कोलकाता बुलाया गया था. आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने उन चार लोगों की मदद की थी, जिन्होंने फ्लैट के अंदर राजनेता की हत्या की थी. उसने शरीर से खाल उतारने और शव के टुकड़े करने में उनकी मदद की थी.

अख्तरुज्जमां ने अपराध में शामिल लोगों को  पांच करोड़  का भुगतान किया

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को आज बारासात की एक अदालत में पेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों की एक टीम भांगर के कृष्णामती गांव में मृतक के अंगों की तलाश करने में जुटी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि सांसद के करीबी दोस्त और अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां ने अपराध में शामिल लोगों को लगभग पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया था. उन्होंने बताया कि मामले के सिलसिले में बांग्लादेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों से पूछताछ करने के लिए पश्चिम बंगाल सीआईडी की एक टीम गुरुवार को बांग्लादेश गयी है.

सांसद इलाज कराने 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे

अधिकारी ने कहा कि सांसद के दोस्त का कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में हैं. पुलिस ने दावा किया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि सांसद की पहले गला दबाकर हत्या की गयी और उसके बाद शव के टुकड़े किये गये. लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. उनकी तलाश छह दिन बाद तब शुरू हुई जब उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.

अनवारुल अजीम अनार यहां विश्वास के घर पर रुके थे

अनवारुल अजीम  अनार यहां आने के बाद विश्वास के घर पर रुके थे. अपनी शिकायत में विश्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को डॉक्टर से मिलने के लिए अपने बारानगर आवास से निकले. उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे. विश्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद से 17 मई से संपर्क नहीं हुआ था. इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी.

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow