बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान के घर के बाहर बढ़ायी गयी सिक्योरिटी

सलमान ने ‘बिग बॉस’ की शूटिंग कैंसिल की LagatarDesk :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और अजित पवार के करीबी सहयोगी बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है. घर के बाहर किसी […] The post बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान के घर के बाहर बढ़ायी गयी सिक्योरिटी appeared first on lagatar.in.

Oct 13, 2024 - 17:30
 0  1
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान के घर के बाहर बढ़ायी गयी सिक्योरिटी

सलमान ने ‘बिग बॉस’ की शूटिंग कैंसिल की

LagatarDesk :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और अजित पवार के करीबी सहयोगी बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है. घर के बाहर किसी को रूकने की इजाजत नहीं है. वहीं सलमान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर के बाद ‘बिग बॉस’ की शूटिंग रद्द कर दी और अपने शो के सेट से सीधे मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शनिवार की देर रात लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.  बता दें कि सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे. वो उसी निर्वाचन क्षेत्र से आते थे, जहां सलमान रहते हैं.

अज्ञात हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर कर दी हत्या 

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हाई-प्रोफाइल पार्टी में से एक मानी जाती थी. इसमें फिल्म जगत के नामचीन लोग शामिल होते थे. सलमान भी उनकी इफ्तार पार्टी में जाते थे. बता दें कि अज्ञात हमलावरों ने शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने बांद्रा इलाके के निर्मल नगर के कोलगेट मैदान के रपास स्थित बाबा के बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोलियों से भून दिया था. शनिवार की रात दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे. तब ही घात लगाकर शूटरों ने बाबा पर हमला किया. लेकिन पटाखों की शोर के कारण गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी.

पुलिस का दावा, तीसरे शूटर की हो गयी है पहचान

हत्या करने के बाद तीनों हमलावर भाग रहे थे. तभी भीड़ ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. जबकि तीसरा शूटर भागने में कामयाब हो गया.इस बीच मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीसरे शूटर की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस की 15 टीम अलग-अलग राज्यों में भेजी गयी हैं.

हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं

पुलिस के मुताबिक, यह सुपारी किलिंग का मामला हो सकता है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं.   पुलिस ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शूटर्स को 50-50 हजार खर्च के लिये दिये गये थे. ये तीनों पिछले 25-30 दिनों से कुर्ला में किराये के मकान में रहते थे. फिलहाल इनके हैंडलर की शिनाख्त नहीं हुई है. निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 589/2024 में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

The post बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान के घर के बाहर बढ़ायी गयी सिक्योरिटी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow