स्टार हेल्थ डेटा लीक : हैकर्स ने कंपनी से 68,000 डॉलर की मांगी फिरौती

Lagatar News Network :  भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ साइबर हमले का शिकार हुई है. कंपनी के लाखों ग्राहकों का कॉन्फिडेंशियल डाटा लीक हो गया है. हैकर्स ने कंपनी से 68,000 डॉलर की फिरौती की मांग की है. सितंबर में रॉयटर्स ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित किया था. रिपोर्ट […] The post स्टार हेल्थ डेटा लीक : हैकर्स ने कंपनी से 68,000 डॉलर की मांगी फिरौती appeared first on lagatar.in.

Oct 13, 2024 - 17:30
 0  1
स्टार हेल्थ डेटा लीक :  हैकर्स ने कंपनी से 68,000 डॉलर की मांगी फिरौती

Lagatar News Network :  भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ साइबर हमले का शिकार हुई है. कंपनी के लाखों ग्राहकों का कॉन्फिडेंशियल डाटा लीक हो गया है. हैकर्स ने कंपनी से 68,000 डॉलर की फिरौती की मांग की है. सितंबर में रॉयटर्स ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित किया था. रिपोर्ट के अनुसार, एक हैकर ने टेलीग्राम चैटबॉट्स और एक वेबसाइट का उपयोग करके ग्राहकों का निजी डेटा, जैसे नाम, पता, फोन नंबर, पैन कार्ड और मेडिकल रिकॉर्ड लीक किया था. इस घटना के बाद से कंपनी के शेयरों में 11 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

टेलीग्राम व हैकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है – स्टार हेल्थ

स्टार हेल्थ ने इस मामले में आंतरिक जांच शुरू की है और टेलीग्राम व हैकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है. कंपनी ने भारतीय साइबर सुरक्षा अधिकारियों से भी मदद मांगी है. हालांकि टेलीग्राम ने अभी तक हैकर के खातों को बंद करने से इनकार कर दिया है. स्टार हेल्थ ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए कहा है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने सिस्टम को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है.

क्यों हुआ हमला :  साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला आर्थिक लाभ के लिए किया गया होगा. हैकर्स अक्सर डेटा लीक करते हैं. इसके बाद कंपनियों को ब्लैकमेल करतके फिरौती की मांग करते हैं.

डाटा लीक से ग्राहकों को कैसे है खतरा –  स्टार हेल्थ का डेटा लीक होने से ग्राहकों की गोपनीयता को गंभीर खतरा है. हैकर्स इस डेटा का उपयोग धोखाधड़ी, पहचान चोरी और अन्य अपराधों के लिए कर सकते हैं.

The post स्टार हेल्थ डेटा लीक : हैकर्स ने कंपनी से 68,000 डॉलर की मांगी फिरौती appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow