अच्युत घटक होंगे कोल इंडिया के नए डीटी, CMPDI में रह चुके हैं निदेशक
Ranchi: अच्युत घटक कोल इंडिया के नए निदेशक (तकनीकी) होंगे. 23 अगस्त को इंटरव्यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है. वर्तमान में कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) डॉ बी वीरा रेड्डी हैं, वे रिटायर होने वाले हैं. इसे लेकर लोक उद्यम चयन बोर्ड ने निदेशक (तकनीकी) पद […] The post अच्युत घटक होंगे कोल इंडिया के नए डीटी, CMPDI में रह चुके हैं निदेशक appeared first on lagatar.in.
Ranchi: अच्युत घटक कोल इंडिया के नए निदेशक (तकनीकी) होंगे. 23 अगस्त को इंटरव्यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है. वर्तमान में कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) डॉ बी वीरा रेड्डी हैं, वे रिटायर होने वाले हैं. इसे लेकर लोक उद्यम चयन बोर्ड ने निदेशक (तकनीकी) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. इंटरव्यू शुक्रवार को हुआ. इंटरव्यू में कुल 11 अफसर शामिल हुए थे. जिसमें सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक, एमसीएल के जीएम कृपा शंकर सिंह, एनसीएल के जीएम राजीव सिंह, ईसीएल के जीएम कल्याणजी प्रसाद, कोल इंडिया के जीएम श्रीकांत एसएच रॉय और डॉ पीयूष कुमार, डब्ल्यूसीएल के जीएम हर्षद दतार, एनएलसी के निदेशक सुरेश चंद्र सुमन, नीरज कुमार और विजय कुमार एस एनएलसी के सीजीएम एस राजमोहन शामिल थे. कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे. अच्युत घटक सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) का पद एक अक्टूबर, 2023 को संभाला था.
इसे भी पढ़ें –भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम पुलिस थाने पर धावा बोला…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
The post अच्युत घटक होंगे कोल इंडिया के नए डीटी, CMPDI में रह चुके हैं निदेशक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?