सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ायी गयी सुरक्षा, हाईटेक हथियारों के साथ 30 पुलिसकर्मी तैनात

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी है जान से मारने की धमकी, एके-47 जैसे हथियारों के साथ पुलिस मौजूद LagatarDesk :  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम मुंबई ट्रैफिक पुलिस को जाम से मारने की धमकी वाला मैसेज मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट […] The post सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ायी गयी सुरक्षा, हाईटेक हथियारों के साथ 30 पुलिसकर्मी तैनात appeared first on lagatar.in.

Oct 19, 2024 - 05:30
 0  2
सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ायी गयी सुरक्षा, हाईटेक हथियारों के साथ 30 पुलिसकर्मी तैनात

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी है जान से मारने की धमकी, एके-47 जैसे हथियारों के साथ पुलिस मौजूद

LagatarDesk :  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम मुंबई ट्रैफिक पुलिस को जाम से मारने की धमकी वाला मैसेज मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर करीब 30 पुलिसकर्मी हाईटेक हथियारों ( एके-4 जैसे हथियार) के साथ तैनात किये गये हैं. इधर मुंबई पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने सलमान खान के नाम धमकी भरा मैसेज भेजा था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह धमकी वाकई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई है या कोई और गैंग स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है.

सलमान खान के नाम पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज

बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज में उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. धमकी देने वाले ने दुश्मनी खत्म करने के लिए पांच करोड़ की भी मांग की है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर मैसेज में यह भी कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर सलमान ने पैसे नहीं दिये, तो उसका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा. इसको हल्के में ना ले. सलमान खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और अलर्ट हो गयी है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच गंभीरता से कर रही है. मैसेज भेजने वाले को ट्रैक किया जा रहा है.

सलमान की हत्या की साजिश का मुख्य आरोपी सुख्खा गिरफ्तार 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने सलमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. हरियाणा के पानीपत से उसे अरेस्ट किया गया था. उसका नाम सुक्खा कालुया है और वह बिश्नोई गैंग का शॉर्प शूटर है. सुक्खा उन आरोपियों में शामिल है, जिसने नवी मुंबई के पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस की रेकी की थी. वह सलमान खान के फार्महाउस पर हमला करने की साजिश का मुख्य आरोपी था. गिरफ्तारी के बाद उसे नवी मुंबई में लाया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 

 

The post सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ायी गयी सुरक्षा, हाईटेक हथियारों के साथ 30 पुलिसकर्मी तैनात appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow