कांग्रेस का तंज, ‘नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलाएंस’, NDA को नया नाम दिया…
जयराम रमेश ने कहा- किसी तरह आज शाम मोदी नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलायंस के नेता के रूप में शपथ लेने में कामयाब होंगे NewDelhi : नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी को पद और गोपनीयता […]
जयराम रमेश ने कहा- किसी तरह आज शाम मोदी नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलायंस के नेता के रूप में शपथ लेने में कामयाब होंगे
NewDelhi : नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी. ऐसे में शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने भाजपा नीत एनडीए को ‘‘नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलाएंस’ का नाम दिया है. कहा कि आज शाम मोदी ‘‘नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलाएंस’के नेता के तौर पर शपथ लेंगे’’. हालांकि वह सभी वैधता खो चुके हैं.
28 मई 2023 का वो दिन याद है? जब नरेंद्र मोदी सेनगोल के साथ नए संसद भवन में आए थे और जिसके लिए 15 अगस्त 1947 का एक अलग इतिहास गढ़ा गया था। दरअसल वो सबकुछ न केवल मोदी के सम्राट होने के दावे को सही ठहराने के लिए किया गया था बल्कि तमिल मतदाताओं से अपील करने के लिए भी हुआ था। तब उसी… https://t.co/MwSfJDqK5f pic.twitter.com/uou3PjBAkK
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 9, 2024
जयराम ने वो दिन याद दिलाया, जब मोदी सेनगोल के साथ नये संसद भवन में आये थे
जयराम रमेश ने कहा कि 28 मई 2023 का वो दिन याद है? जब नरेंद्र मोदी सेनगोल के साथ नये संसद भवन में आये थे और जिसके लिए 15 अगस्त 1947 का एक अलग इतिहास गढ़ा गया था. दरअसल वो सबकुछ न केवल मोदी के सम्राट होने के दावे को सही ठहराने के लिए किया गया था. बल्कि तमिल मतदाताओं से अपील करने के लिए भी हुआ था. कहा कि उसी दिन मैंने अभिलेखों का इस्तेमाल करके मोदी के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था. हम उस ड्रामे का नतीजा जानते हैं. सेनगोल तो तमिल इतिहास का एक सम्मानजनक प्रतीक था, है और बना रहेगा. लेकिन तमिल मतदाताओं या कहें कि भारत के मतदाताओं ने मोदी के दावों को खारिज कर दिया है.
पिछले दशक में जिस संविधान को नष्ट किया, आज उसके सामने झुकने को मजबूर मोदी
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी को बहुत बड़ी व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है. रमेश ने कहा कि मोदी को उस संविधान के सामने झुकने के लिए मजबूर किया गया है, जिसे उन्होंने पिछले दशक में नष्ट किया है. कहा कि पूरी तरह से कमजोर ‘एक तिहाई’ प्रधानमंत्री, जिनके पास अब कोई वैधता नहीं है, किसी तरह आज शाम नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलायंस (एनडीए) के नेता के रूप में शपथ लेने में कामयाब रहेंगे.
What's Your Reaction?