JEE Adv 2024 का रिजल्ट जारी, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने किया टॉप, द्विजा लड़कियों में टॉपर रही
NewDelhi : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने टॉप किया है. वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है. वहीं आईआईटी बंबई […]
NewDelhi : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने टॉप किया है. वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया है. वहीं आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल लड़कियों में टॉपर है. द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 360 में 322 अंक लाकर ऑल इंडिया में 7वां रैंक हासिल किया
इन परीक्षार्थियों ने टॉप 10 में बनायी जगह
- वेद लाहोटी (355 अंक,आईआईटी दिल्ली )
- आदित्य (346 अंक, आईआईटी दिल्ली)
- भोगलापल्ली संदेश (338 अंक, आईआईटी मद्रास)
- रिदम केडिया (337 अंक, आईआईटी रूड़की )
- पुट्टी कुशल कुमार (334 अंक, आईआईटी मद्रास)
- राजदीप मिश्रा (333 अंक, आईआईटी बंबई)
- द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (332 अंक, आईआईटी बंबई )
- कोडुरु तेजेश्वर (331 अंक, आईआईटी मद्रास)
- ध्रुविन हेमंत दोशी (329 अंक, आईआईटी बंबई )
- अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास (329 अंक, आईआईटी मद्रास)
180,200 परीक्षार्थी में 48,248 ने सफलता हासिल की
इस साल आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी मद्रास ने किया था. परीक्षा दो पालियों में ली गयी थी. पहली पाली की परीक्षा 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 5:30 बजे तक चली थी. 26 मई को आयोजित आईआईटी-जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में कुल 180,200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 40284 लड़कों और 7,964 लड़कियों (कुल 48,248 परीक्षार्थियों) ने जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. बता दें कि देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
- यहां होम पेज पर JEE Advanced 2024 Result link पर क्लिक करें.
- लॉग इन डिटेल्स डालें और सब्मिट करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रखें.
What's Your Reaction?